Advertisment

Gorakhpur: सांसद रवि किशन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की नई सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की मांग, जानें और भी डिमांड

Gorakhpur: गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्होंने पूर्वांचल क्षेत्र की यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से कई ट्रेनों के संचालन और सुविधाओं के विस्तार की मांग की।

author-image
Rahul Garhwal
Ravi Kishan demand new super fast train Gorakhpur Railway Minister Ashwini Vaishnav

रिपोर्ट - अंकित श्रीवास्तव

Gorakhpur: गोरखपुर के सांसद और फेमस एक्टर रवि किशन शुक्ला ने पूर्वांचल क्षेत्र की यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्री से कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों के संचालन और सुविधाओं के विस्तार की मांग की है। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए कई प्रस्ताव रेल मंत्री के सामने पेश किए। इसमें सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन, दिन ट्रेनों की संख्या में वृद्धि और रेलवे अस्पताल के उन्नयन जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

Advertisment

प्रमुख मांगें

गोरखपुर से टाटानगर तक सुपरफास्ट ट्रेन

गोरखपुर से पाटलिपुत्र, गया होते हुए टाटानगर तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की गई है, जिससे यात्रियों को सीधा और सुगम आवागमन मिल सके।

गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार

गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक करने का प्रस्ताव दिया गया है।

गोरखपुर-पुणे ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग

वर्तमान में सप्ताह में एक बार चलने वाली गोरखपुर-पुणे ट्रेन को रोज चलाने की मांग की गई है ताकि महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Advertisment

गोरखपुर से नई दिल्ली वाया अयोध्या शताब्दी एक्सप्रेस

अयोध्या होते हुए गोरखपुर से नई दिल्ली तक एक नई शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग रखी गई है।

गोरखपुर-देहरादून ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग

train

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गोरखपुर-देहरादून ट्रेन को रोज चलाने का आग्रह किया गया है।

गोरखपुर से पुरी तक नई सुपरफास्ट ट्रेन

तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए गोरखपुर से पुरी तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की गई है।

Advertisment

ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज का दर्जा

इस अस्पताल को उच्चीकृत करके मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

गोरखपुर से नई दिल्ली तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर से नई दिल्ली तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की मांग की गई है।

अयोध्या से गोरखपुर होते हुए पाटलिपुत्र तक वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन, इस रूट पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया है।

Advertisment

गोरखपुर से प्रयागराज वाया अयोध्या-सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन, इस नए रूट पर हाई स्पीड ट्रेन की मांग की गई है।

अरुणाचल एक्सप्रेस को राजधानी एक्सप्रेस में बदलने की मांग

दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) से नाहरलागुन (अरुणाचल प्रदेश) के बीच चलने वाली अरुणाचल एक्सप्रेस को राजधानी एक्सप्रेस में परिवर्तित करने का आग्रह किया गया है।

गोरखपुर से अयोध्या होते हुए नई दिल्ली तक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, इस रूट पर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की गई है।

राम-जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, अयोध्या से गोरखपुर होते हुए सीतामढ़ी (बिहार) तक एक नई ट्रेन चलाने की मांग की गई है।

ड्राई पोर्ट की स्थापना

गोरखपुर जनपद में एक ड्राई पोर्ट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

रेलवे भर्ती प्रक्रिया को तेज करने की मांग

indian railway jobs 2025

ग्रुप-C और ग्रुप-D के खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का आग्रह किया गया है।

गोरखपुर में मेमू ट्रेन का लोको शेड

गोरखपुर में मेमू ट्रेन का लोको शेड स्थापित करने की मांग की गई है।

गोरखपुर-कैंट स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करना

गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, डेमू ट्रेन और इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग की गई है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से कैंट स्टेशन तक लिंक रोड का निर्माण

रेलवे लाइन के समानांतर एक लिंक रोड और पुलिया के निर्माण की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें:हाईवे-एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले जान लें फास्टैग से जुड़ा ये नया नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान !

जनहित में उठाई गई आवाज

रवि किशन ने इन मांगों को रेलवे मंत्री के समक्ष रखते हुए पूर्वांचल क्षेत्र की जरूरतों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि इन प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है, तो न केवल यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं से हो रही ठगी: एक्शन मोड में आई गोरखपुर पुलिस, जारी की 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची

Gorakhpur Police on Fake Agents: गोरखपुर में विदेश में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ईगल ने जिले में 22 रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची तैयार की है, जबकि बाकी फर्जी एजेंटों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, ठगी के शिकार युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Gorakhpur news MP Ravi Kishan Ravi Kishan meeting with Railway Minister Ashwini Vaishnav Ravi Kishan demand to Ashwini Vaishnav demand for new super fast train in Gorakhpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें