Actress Raveena Tandon Bhopal : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम का लुफ्त उठा रही है। हालांकि रवीना एक मामले को लेकन विवादों में भी आ गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। भले ही रवीना टंडन विवादों में हो, लेकिन वह अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। रवीना भोपाल की सड़कों पर एंजॉय करती हुई स्पॉट हुई है।
खाए समोसे, की ई-रिक्शा की सवारी
रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना विंदास होकर भोपाल की सड़को पर घूम रही है। वीडियो में रवीना स्कूटी भी चलाती दिखाई दे रही है। वीडियो में रवीना काफी खुश और नटखट नजर आ रही है। वीडियो में रवीना एक दुकान पर समोसे का लुफ्त उठाती दिखाई दे रही है। इसके बाद वो भोपाल की सैर करते नजर आती हैं। इस दौरान रवीना शहर की कुछ महिलाओं से भी मिलती है, उनके साथ फोटो लेती है, उन्हें ऑटोग्राफ भी देती हैं।
वीडियो में रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ ई-रिक्शा की सवारी भी करती दिख रही हैं। रवीना टंडन ने वीडियो शेयर करने के साथ साथ भोपाल की खुबसूरती को लेकर लिखा है कि “भोपाल में रहने की खुशी, हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी। सत्कार और प्यार भोपाल वालों के जैसा कोई नहीं करता। वीडियो में अभिनेत्री के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग क्रू मेंबर्स के सदस्य है।