Rats Remove Tips: चूहों से हैं परेशान? तो अपनाएं ये आसान उपाए, घर से रहेंगे कोसों दूर

Rats Remove Tips: घर में चूहों से परेशान हैं? जानिए 5 आसान और प्राकृतिक नुस्खे जिनसे आप चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से दूर रख सकते हैं. ये उपाय सुरक्षित, असरदार और तुरंत असर दिखाने वाले हैं.

Rats Remove Tips: चूहों से हैं परेशान? तो अपनाएं ये आसान उपाए, घर से रहेंगे कोसों दूर

Rats Remove Tips: घर में चूहों का होना किसी मुसीबत से काम नहीं होता है। कभी कभी ये नाक में इतना डम कर देते हैं कि इनसे छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है। ये छोटे होते हैं लेकिन चालाक बहूत होते हैं। ये जीव न केवल घर के सामान, कपड़ों और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कई खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बन जाते हैं। आमतौर पर लोग चूहों से छुटकारा पाने के लिए जाल, जहर या केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये तरीके अक्सर खतरनाक होते हैं, खासकर अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हों। ऐसे में, अगर आप चाहते हैं कि चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए उनसे छुटकारा मिले, तो कुछ प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय अपनाना सबसे बेहतर विकल्प है। यहां हम आपके लिए ऐसे 5 आसान और असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जो बिना किसी हानि के चूहों को घर से बाहर करने में मदद करेंगे।

लहसुन की तीखी गंध

publive-image

लहसुन की तेज और चुभने वाली गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। आप लहसुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन जगहों पर रख सकते हैं, जहां से चूहे आते-जाते हों। इसके अलावा, लहसुन वाला पानी बनाकर घर के कोनों और चूहों के आने के रास्तों पर स्प्रे कर सकते हैं। यह तरीका प्राकृतिक होने के साथ-साथ लंबे समय तक असर भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: वीकेंड में सोने की कीमतों में फिर तेज उछाल, सातवें आसमान पर चांदी के भाव, देखें आपके शहर के ताजा रेट

कपूर और लौंग की पोटली

[caption id="attachment_875090" align="alignnone" width="1030"]publive-image कपूर और लौंग की पोटली[/caption]

कपूर और लौंग की खुशबू भी चूहों के लिए असहनीय होती है। आप कपूर और लौंग को एक पतले कपड़े में बांधकर छोटी-छोटी पोटलियां बना लें। इन्हें उन जगहों पर रखें जहां से चूहे घर में घुसते हैं, जैसे दरवाजे के नीचे, खिड़की के पास या किचन के कोनों में। यह उपाय चूहों को घर से दूर रखने के साथ-साथ घर की बदबू भी कम करता है।

बेकिंग सोडा का प्रयोग

[caption id="attachment_875091" align="alignnone" width="1037"]publive-image बेकिंग सोडा का प्रयोग[/caption]

बेकिंग सोडा चूहों के लिए बेहद असुविधाजनक होता है, क्योंकि इसे खाने से उनके पेट में गैस बनती है, जिससे वे परेशान होकर उस जगह से दूर हो जाते हैं। आप बेकिंग सोडा को आटा या चीनी के साथ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना सकते हैं और उन्हें चूहों के आने-जाने के स्थानों पर रख सकते हैं। यह तरीका सुरक्षित है और इसमें किसी भी प्रकार का हानिकारक जहर नहीं होता।

डिटर्जेंट और फिनाइल का मिश्रण

[caption id="attachment_875098" align="alignnone" width="1044"]publive-image डिटर्जेंट और फिनाइल का मिश्रण[/caption]

गेहूं के आटे में थोड़ी चीनी और घी मिलाकर आटा गूंथ लें। फिर उसमें डिटर्जेंट पाउडर और पीसी हुई फिनाइल की गोली मिलाएं। अब इस मिश्रण से छोटी-छोटी लोई बनाकर उनमें यह सर्फ वाला मिश्रण भर दें। चूहों को इसका स्वाद और गंध बिल्कुल पसंद नहीं आता, जिससे वे जल्द ही उस जगह को छोड़ देते हैं।

लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल

publive-image

लाल मिर्च पाउडर की तीखी गंध और स्वाद चूहों को बहुत परेशान करता है। आप इसे घर के कोनों, चूहों के बिलों और उनके रास्तों पर छिड़क सकते हैं। अगर चाहें तो लाल मिर्च पाउडर को आटे और घी में मिलाकर गोलियां भी बना सकते हैं। यह तरीका तुरंत असर दिखाता है और चूहे लंबे समय तक उस जगह पर लौटने से बचते हैं।

ये भी पढ़ें : Fake MBBS Doctor Raipur: मुन्ना भाई MBBS का खुलासा, रायपुर में 7 साल तक बिना रजिस्ट्रेशन करता रहा सरकारी डॉक्टर का काम 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article