रतलाम। जिले के राजीव नगर में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर Ratlam Triple Murders में पुलिस के हाथ हत्यारों का सुराग लग गया है। पुलिस की अलग-अलग टीम हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस को जो अहम सुराग मिले है, उससे माना जा रहा है कि जल्द ही हत्यारे पकड़ में आ जाएंगे। हत्या करने वाले बदमाश एक नहीं बल्कि दो थे, कुछ दूर तक एक ही वाहन से गए और फिर अलग-अलग वाहन से आगे बढ़े सहित अन्य कुछ सुराग पुलिस को मिल गए है। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। हत्यारों के भागने का रास्ता भी पुलिस को पता चल गया है। आरोपियों के तार जावरा से जुड़े होने की बात सामने आ रही है
ये है मामला
एक दिन पहले रतलाम Ratlam Triple Murders शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है
जानकारी के अनुसार अलकापुरी क्षेत्र के पास स्थित राजीव नगर में रहने वाले गोविंद, उनकी पत्नी शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या का शव गुरुवार सुबह उनके घर से बरामद किया गया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि किरायेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।जिसके बाद एसपी गौरव तिवारी सहित पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। तीन मंजिला मकान में नीचे ओर ऊपर किरायदार रहते है और स्वयं मकान मालिक का परिवार बीच वाले भाग में रहता था। तीनों की गोली मारकर हत्या की गई है।
सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही
पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक सैलून चलाने का काम करता था, वही उनकी बेटी पढाई करती थी और पत्नी हाउसवाइफ थी ।आसपास के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है।
मामले का खुलासा करने के लिए जुट गई
पुलिस के अनुसार जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है उससे ऐसी आशंका है कि किसी जान पहचान के व्यक्ति ने ही यह घटना की है।पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में घर से स्कूटी भी गायब बताई जा रही है।वहीं घर में किसी तरह की लूटपाट यह सामान गायब होने की जानकारी सामने नहीं आई है।पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए जुट गई है।