Ratlam Sarpanch Rishwat: रतलाम में सरपंच 20 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट, PM आवास की किस्त के लिए मांगे थे पैसे

Ratlam Sarpanch Rishwat: रतलाम के इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

Ratlam Sarpanch Rishwat Etawah Khurd

हाइलाइट्स

  • रतलाम में रिश्वतखोर सरपंच गिरफ्तार
  • इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत अरेस्ट
  • पीएम आवास की किस्त के लिए मांगे थे 20 हजार

Ratlam Sarpanch Rishwat: रतलाम की ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के सरपंच घनश्याम कुमावत को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया है। ये कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन पर की गई। सरपंच घनश्याम ने पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकान की किस्त के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे।

पीएम आवास की दूसरी किस्त के बदले रिश्वत

बिंजाखेड़ी के शिकायतकर्ता विनोद डाबी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां सुगन बाई के नाम स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त स्वीकृत हुई है। उसे लाभार्थी के खाते में डलवाने के बदले में सरपंच ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी है।

ट्रैप की योजना बनाई और किया अरेस्ट

शिकायत की प्रारंभिक जांच के दौरान रिश्वत मांगने के आरोप सही पाए गए। इसके बाद 17 अप्रैल को ट्रैप की योजना बनाई गई, जिसमें सरपंच घनश्याम कुमावत को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा और नेहा मिश्रा शामिल रहे।

पूरी खबर पढ़ें: लकड़ी की बाइक ! कभी देखी है आपने ?

सरपंच के घर पर भी हुई सर्चिंग

लोकायुक्त पुलिस की टीम सरपंच घनश्याम कुमावत के घर भी पहुंची थी। घर में सर्चिंग की गई थी।

सरकारी जमीन पर मजार को हिंदू संगठन ने बताया लैंड जिहाद! मजार नहीं हटाई तो करेंगे आंदोलन

MP Bhopal Land Jihad: भोपाल शहर के 1250 मार्केट से एक लैंड जिहाद (Land Jihad) का मामला सामने आया है। ये मामला उजागर होने पर हिंदू संगठनों (Hindu organizations) ने विरोध शुरू कर दिया है। एसडीएम (SDM) से लैंड जिहाद की शिकायत की गई है। जिस पर कलेक्टर (Collector) ने जांच के आदेश जारी किए है। बताया जा रहा है कि मजार (Dargah) को अन्य जगह शिफ्ट किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article