Ratlam News : होली खेलते तालाब में डूबने से हुई मौत; सीएम ने जताया दुख, चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बने कृत्रिम तालाब में डूबने से 4 की मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो शवों को बाहर निकाल लिया है, वहीं दो की तलाश जारी है। यह घटना डेलनपुर गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक डेलनपुर निवासी एक 20 वर्षीय युवती और उसके दो भाई की मौत इस हादसे मे हुई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।
सीएम ने की घोषणा
सीएम ने ट्वीट कया कि “रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुःखद है। हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक ₹4 लाख की राहत राशि देंगे। दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है। ।। ॐ शांति ।।”
बता दें कि रतलाम जिले के डेलनपुर गांव में इस तालाब का निर्माण सिंचाई करने के लिए किया गया है। तालाब के चारों ओर पालिथिन लगी हुई है, जिसमें फिसलन भी रहती है। ग्रामीणों के साथ ही एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस प्रशासन के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए।
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह स्थान रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक यहां जामथुन रोड पर तीन बच्चे और एक युवती होली खेल रहे थे, तभी तालाब के पास पहुंच जाने पर एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा।
तालाब में गिरे बच्चे को बचाने के चक्कर में युवती और दो बच्चे भी कूद गए। लेकिन फिसलन और पानी गहरा होने की वजह से चारों की डूबसे मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। यह घटना बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे की बताई जा रही है।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
https://www.facebook.com/100003196551818/videos/208524218445785/