रतलाम में EOW ने मनरेगा अफसर को रिश्वत लेते पकड़ा: सहायक लेखा अधिकारी ने योजना के बिल पास करने मांगे थे 15 हजार

Ratlam MNREGA Officer Bribe: रतलाम में EOW ने मनरेगा अफसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सहायक लेखा अधिकारी ने फलोद्योन योजना के बिल पास करने मांगे थे 15 हजार

Ratlam MNREGA Officer Bribe

Ratlam MNREGA Officer Bribe: मध्यप्रदेश में आए दिन रिश्वतखोर अफसर रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को रतलाम जिले के आलोट जनपद पंचायत में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने मनरेगा के सहायक लेखा अधिकारी मनीष ललावत (50) को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दो लाख के बिल पास करने 8 % कमीशन की मांग

जानकारी के मुताबिक आरोपी अधिकारी ने ग्राम लोनी के सरपंच सत्यनारायण बोड़ाना से नंदन फलोद्यान योजना के दो लाख रुपए के बिल का पेमेंट करने के एवज में 8 प्रतिशत कमीशन के रूप में 15 हजार रुपए की मांग की थी। सरपंच की शिकायत पर EOW ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

ये भी पढ़ें: MP में ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट सामान जब्त: जबलपुर में ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर पुलिस का छापा

EWO की इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में EOW की एक बड़ी टीम शामिल थी। इस टीम में डीएसपी अजय कैथवास, निरीक्षक रीमा यादव, निरीक्षक अनिल शुक्ला, एसआई अर्जुन मालवीय, एएसआई अशोक राव सहित कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। विभाग के अफसरों ने बताया कि मामले में अभी जांच की जा रही है और इसके साथ ही गिरफ्तार मनेरगा अधिकारी के खिलाफ अन्य भ्रष्टाचार के मामलों की भी जांच की जाएगी।

इंदौर में आंखों के डॉक्टर से 30 लाख की ठगी: क्लिनिक के लिए उपकरण खरीदने किया पेमेंट, नहीं मिली डिलीवरी

Indore Eye doctor Fraud

Indore Eye doctor Fraud: इंदौर के पलासिया में एक आंखों के डॉक्टर के साथ फ्रॉड हो गया। वॉट्सऐप पर संपर्क कर ‘केयर ग्लोबल इंडिया’ नाम की कंपनी ने उनसे ठगी की। मामले में पलासिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, डॉ. महेश अग्रवाल का पलासिया इलाके में ‘श्री गणेश नेत्रालय’ नाम से क्लिनिक है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक के लिए उन्हें ऑप्थेलमोलॉजी उपकरणों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने परिचितों से संपर्क किया। इस दौरान गाजियाबाद के आदित्य सिटी, इंदिरापुरम के रहने वाले राकेश कौल ने उनसे वॉट्सऐप पर संपर्क किया।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article