Ratlam Lokayukta Police : 3000 घूंस के लिए रोकी क़ोरोना मृतक की करुणा निधि,लोकायुक्त ने बड़े बाबू को रंंगे हाथ पकड़ा

होमगार्ड ऑफिस में आज सुबह Ratlam Lokayukta Police लोकायुक्त अधिकारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े बाबू को 500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

Ratlam Lokayukta Police : 3000 घूंस के लिए रोकी क़ोरोना मृतक की करुणा निधि,लोकायुक्त ने बड़े बाबू को रंंगे हाथ पकड़ा

रतलाम। होमगार्ड ऑफिस में आज सुबह Ratlam Lokayukta Police लोकायुक्त अधिकारी ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़े बाबू को 500 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने बताया कि बड़े बाबू एक कार्य को निपटाने के लिए 3000 रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्हें 500 रुपए के साथ दबोचा गया है। जिले के कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन छापा मारते हुए सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार पांडे को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ratlam lokayukta police

आवेदक राकेश जाट निवासी रतलाम द्वारा कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय जिला रतलाम में अपने स्वर्गीय पिता लान्स नायक नानालाल जाट के देहांत उपरांत मिलने वाली संचित निधि एवम करुणा निधि रुपये 51000 के भुगतान के संबंध में जितेंद्र पाण्डे सउनि (अ) होमगार्ड कार्यालय रतलाम से मिला तो आरोपी द्वारा आवेदक से उक्त सम्बन्ध में भुगतान कराने के एवज में 3000 रुपये की मांग की गई। आरोपी, आवेदक से 2000/- रुपये पूर्व में तथा एक दिन पहले बातचीत के दौरान 500 रु ले चुका था तथा इसके बाद आज सुबह होमगार्ड कार्यालय रतलाम में 500/- रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूरी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article