Ratlam Bribery Case: उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

Ratlam Bribery Case: भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। रतलाम से सामने आए ताजा मामले में उज्जैन लोकायुक्त ने सहायक सचिव को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Ratlam Bribery Case: उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक सचिव रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

हाइलाइट्स

  • रतलाम में सहायक सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार।
  • उज्जैन लोकायुक्त ने 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
  • PM आवास योजना की किश्त जारी करने मांगी थी रिश्वत।

Ratlam Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी हर दिन रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत आख्यावेनी के सहायक सचिव को 8 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जमा कराने के एवज में 10 हजार रुपए डिमांड की थी।

रिश्वतखोरी का मामला कैसे उजागर हुआ?

दरअसल जावरी की ग्राम पंचायत आख्यावेनी के निवासी रमेश डाबी ने बुधवार को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि पंचायत का सहायक सचिव अमरु वरतिया प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त बैंक खाते में डालने के बदले 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है। फरियादी रमेश डाबी की लिखित शिकायत के बाद लोकायुक्त एसपी में मामले की जांच शुरू की।

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम गठित की गई। गुरुवार को टीम ने रतलाम के जावरा पहुंच कर ग्राम पंचायत आख्यावेनी के पंचायत कार्यालय में सहायक सचिव अमरु वरतिया को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

ये खबर भी पढ़ें...Rewa Road Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटा सीमेंट शीट से लदा ट्रक, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, 3 लोग घायल

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज

आरोपी सहायक सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।लोकायुक्त की टीम में डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, हेड कॉन्स्टेबल कन्हैयालाल धनगर, कॉन्स्टेबल श्याम शर्मा, उमेश कुमार, स्टेनो रमेश डाबर और अन्य सदस्य शामिल थे। वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Trains Cancelled: यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, इस रूट की 18 ट्रेनें कैंसिल, कुछ के मार्ग में बदलाव, देखें डिटेल

publive-image

Indian Railways Cancelled Trains: अगर आप कटनी रेल रूट से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेल प्रशासन ने न्यू कटनी जंक्शन के पास अधोसंरचना कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो दोनों शहरों को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन है, उसे छह दिनों तक निरस्त किया गया है। रेल प्रशासन ने कटनी रेलखंड में अधोसंरचना कार्य के चलते 1 से 8 जून 2025 तक 18 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article