Ratlam Fire News : पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से दिखता रहा धुआं और लपटें

Ratlam Fire News :  पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से दिखता रहा धुआं और लपटें

रतलाम। शहर में आज एक प्लासटिक पाइप गोदाम Ratlam Fire News  में आग लग गई। दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मोहन नगर के उद्योगी थाना क्षेत्र का ये मामला है। आग की लपटें इतनी तेज है कि 3 किलोमीटर दूर से ही धुंआ दिखाई पड़ रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही थाना उद्योगी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जहां पर आग लगी है वह से पास में ही निजी स्कूल व पेट्रोल पंप है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह गोदाम पगारिया ट्रेडर्स का है, जिसमें कृषि उपयोग के PVC पाइप और केबल थी। वहीं रिहायशी इलाका होने की वजह से आग बुझाने में दमकल टीम को खासी मशक्कत करना पड़ रही है। रिहायशी इलाके में आग नहीं फैले, इसके लिए पुलिस प्रशासन और दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article