Advertisment

Ration Card: अब राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर बंद होने पर नहीं होगी परेशानी, इस तरह कर सकते हैं बदलाव

Ration Card: अब राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर बंद होने पर नहीं होगी परेशानी, इस तरह कर सकते हैं बदलावRation Card: Now there will be no problem if the mobile number linked in the ration card is closed, you can make changes like this

author-image
Bansal News
Ration Card: अब राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर बंद होने पर नहीं होगी परेशानी, इस तरह कर सकते हैं बदलाव

नई दिल्ली। राशन कार्ड(Ration Card) भारत देश में एक जरूरी दस्तावेज रुप में देखा जाता है। फिर चाहें अनाज लेना हो या कोई सरकारी, प्राइवेट काम हो राशन कार्ड (Ration Card) की जरूरत पड़ती ही है। इसके साथ राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा दी जा रही कई योजना का लाभ भी मिलता है। ऐसे में अगर आपने जो नंबर अपने राशन कार्ड से लिंक किया है अगर वह बंद हो गया है तो आपको कई परेशानी उठानी पड़ सकती है। वहीं इस परेशानी से बचने का सबसे आसान तरिका है आप अपने राशन कार्ड में उसी नंबर को लिंक करें जो चालू हो। आप चाहें तो बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलवा भी सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके जानने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं किस तरह आप अपने राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।

Advertisment

इस तरह किया जा सकता है बदलाव
अगर आप भी अपने राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को बदलवाना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन तरीके से बदलवा सकते हैं। बता दें कि देशभर में सभी राज्यों की अपनी अलग-अलग राशन कार्ड की वेबसाइट है। इन्हीं वेबसाइट के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड में नए नंबर को अपडेट कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप राजधानी दिल्ली के निवासी है और अपने राशन कार्ड में मोबाइन नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा( बताते चले की हर राज्य की अपनी अगल-अगल राशन कार्ड की वेवसाइट है, हमने यहां उदाहरण के रुप में दिल्ली को लिया है।) जिसके बाद आपको रजिस्टर/मोबाइल नंबर बदलें’ वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। वहीं इस ऑपशन को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। इसमें आपको नए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है। वहीं इस प्रोसेस के बाद आपको अपने राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना है। इसके बाद जिसके नाम से राशन कार्ड है उसका नाम डाले वहीं नाम डालने के बाद एक बार मोबाइल नंबर डालें और सेव ऑफशन पर क्लिक करें। बता दें कि इस प्रोसेस के बाद आपके राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

Ration Card Ration Card apply assam ration card change mobile number digital ration card how to apply new smart ration card kerala ration card new ration card online apply puthiya ration card apply ration card aadhar link ration card assam Ration Card Changed Number ration card download ration card ekyc Ration Card News ration card news today ration card online Ration Card Online Apply ration card print Ration Card Update smart ration card uthavithogai for ration card wb ration card mobile number link
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें