नई दिल्ली। राशन कार्ड(Ration Card) भारत देश में एक जरूरी दस्तावेज रुप में देखा जाता है। फिर चाहें अनाज लेना हो या कोई सरकारी, प्राइवेट काम हो राशन कार्ड (Ration Card) की जरूरत पड़ती ही है। इसके साथ राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा दी जा रही कई योजना का लाभ भी मिलता है। ऐसे में अगर आपने जो नंबर अपने राशन कार्ड से लिंक किया है अगर वह बंद हो गया है तो आपको कई परेशानी उठानी पड़ सकती है। वहीं इस परेशानी से बचने का सबसे आसान तरिका है आप अपने राशन कार्ड में उसी नंबर को लिंक करें जो चालू हो। आप चाहें तो बड़ी ही आसानी से राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदलवा भी सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आसान तरीके जानने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं किस तरह आप अपने राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
इस तरह किया जा सकता है बदलाव
अगर आप भी अपने राशन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को बदलवाना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन तरीके से बदलवा सकते हैं। बता दें कि देशभर में सभी राज्यों की अपनी अलग-अलग राशन कार्ड की वेबसाइट है। इन्हीं वेबसाइट के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड में नए नंबर को अपडेट कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप राजधानी दिल्ली के निवासी है और अपने राशन कार्ड में मोबाइन नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा( बताते चले की हर राज्य की अपनी अगल-अगल राशन कार्ड की वेवसाइट है, हमने यहां उदाहरण के रुप में दिल्ली को लिया है।) जिसके बाद आपको रजिस्टर/मोबाइल नंबर बदलें’ वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। वहीं इस ऑपशन को क्लिक करते ही आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा। इसमें आपको नए मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है। वहीं इस प्रोसेस के बाद आपको अपने राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना है। इसके बाद जिसके नाम से राशन कार्ड है उसका नाम डाले वहीं नाम डालने के बाद एक बार मोबाइल नंबर डालें और सेव ऑफशन पर क्लिक करें। बता दें कि इस प्रोसेस के बाद आपके राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।