Bansal News :अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card) धारक हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya card) वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से एक तोहफा दिया गया है। दरअसल, सरकार ने फैसला किया है कि अब अंत्योदय कार्ड धारकों के मुफ्त इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार ने ले ली है जिसके लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी जिसके लिए जिला व तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत अंत्योदय कार्ड वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। यह अभियान 20 जुलाई तक चलेगा। अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो देर न करे।
इस तरह करें अप्लाई
इस स्किम का लाभ वो सभी लोग उठा सकते है जिनके पास अंत्योदय कार्ड (अंत्योदय राशन कार्ड) है और वो अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए है ऐसे सभी लोगों के लिए सरकार ने 20 जुलाई तक की सयम सीमा दी है जिसमे वो अपनी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पात्र लाभार्थी अपना अंत्योदय राशन कार्ड सार्वजनिक सेवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान पैनल से जुड़े निजी अस्पताल या जिला अस्पताल में जाकर दिखाकर अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सरकार ने अभी नए आयुष्मान कार्ड पर रोक लगा दी है ऐसे वो ये अंत्योदय राशन कार्ड वालों के लिए शानदार मौका है ।