Ration Card Cancellation : आपके पास राशन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि सरकार ने राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार जिन्होंने 1 साल से राशन कार्ड का उपयोग नहीं किया है, ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। सरकार के आदेश के बाद खाद्य विभाग के जिला सर्कल अधिकारी घर घर जाकर राशन कार्ड वेरिफिकेशन करेंगे। इसके बाद रिर्पोट सरकार को भजी जाएगी। इसके बाद 1 साल से जिन्होंने राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।
इसलिए निरस्त होंगे राशन कार्ड
दरअसल, दिल्ली सरकार का मकसद उन लोगों को राशन कार्ड का लाभ देना है, जो उसके पात्र हैं और जिन्हें उसकी सख्त जरूरत हैं। ऐसे में जिन राशन कार्ड धारकों ने एक साल से राशन नहीं लिया है। वह इस योजना में अपात्र माने जाएंगे। उनकी जगह पर नए लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाएंगे।
2 लाख से अधिक कार्ड होंगे निरस्त!
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के पाए करीब 2 लाचा ऐसे लोगों की रिर्पोट है, जो नई गाइडलाइन के अंतर्गत आते है। यानि ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड है, लेकिन राशन नहीं लेते है। कुछ ऐसे भी लोग है। जिन्होंने साल में सिर्फ एक या दो ही बार राशन लिया है। सरकार ऐसे लोगों से राशन नहीं लेने की वजह पूछेंगे, अगर जबाव नहीं मिलेगा तो उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। आपकों बता दें कि दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में करीब 17.83 लाख राशन कार्ड धारक हैं।