Ratibad Police: रातीबड़ पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 66 लीटर अवैध शराब बरामद

भोपालं। रातीबड़ पुलिस Ratibad Police ने शातिर आदतन शराब तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया है

Ratibad Police: रातीबड़ पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 66 लीटर अवैध शराब बरामद

भोपालं। रातीबड़ पुलिस Ratibad Police ने शातिर आदतन शराब तस्कर को अपने गिरफ्त में ले लिया है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को रात करीवन 9.30 बजे आरोपी कमल सिंह पिता घीसीलाल अहिरवार उम्र 55 साल नि0 ग्राम सरवर थाना रातीबड में आरोपी के खेत पर मौके पर हाथ में पकडे डिब्बो को चेक करने पर डिप्पो के अंदर 25..25 शराब से भरी पन्नी मिली व दो प्लासटिक की बाल्टियो में 30.30 पन्नीयो से भरी कच्ची शराब मिली। आरोपी के पास से करीबन 66 लीटर कुल कीमती 66 सौ रूपये की आकी गई है। मौके पर अवैध शराब मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रातीबड़ पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल मुलतः ग्राम सरवर का रहने वाला है तथा अवैध शराब के करोवार में 2018 से लगातार लिप्त रहा है जो शराब पीने का आदी है व वर्तमान में कच्ची शराव लेकर आता है व वेचता भी है आरोपी कमल पर समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article