रतन टाटा की 10 करोड़ की वसीयत: डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर, मैनेजर शांतनु, कुक और भाई-बहनों को भी हिस्सा

Ratan Tata Will: रतन टाटा की 10 हजार करोड़ की वसीयत सामने आई है। वसीयत में उनके डॉग टीटो, कुक और भाई-बहनों का भी नाम है।

ratan tata

Ratan Tata Will: रतन टाटा की वसीयत सामने आई है। वसीयत में उनके डॉग टीटो, कुक और भाई-बहनों का भी नाम है। रतन टाटा 10 हजार करोड़ की वसीयत छोड़ गए हैं।

संपत्ति में इनकी हिस्सेदारी

रतन टाटा ने अपनी वसीयत में दोस्त और टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा जनरल मैनेजर शांतनु नायडू, भाई जिम्मी टाटा, सौतेली बहन शिरीन और डिएना जीजीभॉय, हाउस स्टाफ और अन्य लोगों का नाम लिखा है। डॉग टीटो को भी हिस्सा दिया गया है।

मैनेजर शांतनु को भी हिस्सा

[caption id="attachment_687509" align="alignnone" width="654"]tata रतन टाटा के साथ युवा मैनेजर शांतनु[/caption]

रतन टाटा ने वसीयत में स्टार्टअप गुडफैलो में कुछ हिस्सेदारी युवा मैनेजर शांतनु को दी है। इसमें विदेशों में उनकी पढ़ाई पर होने वाले खर्च को भी शामिल किया गया है। शांतनु रतन टाटा के काफी करीब थे।

वसीयत में क्या-क्या शामिल

रतन टाटा की वसीयत में अलीबाग का 2 हजार स्क्वायर फीट का बंगला, मुंबई के जुहू तारा रोड पर 2 मंजिला बंगला, 350 करोड़ से ज्यादा की FD और 165 बिलियन डॉलर की टाटा ग्रुप में 0.83 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।

डॉग टीटो को मिलेगी अनलिमिटेड केयर

[caption id="attachment_687503" align="alignnone" width="451"]ratan tata dog tito रतन टाटा अपने डॉग टीटो के साथ[/caption]

रतन टाटा ने अपने जर्मन शेफर्ड डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर देने की बात वसीयत में लिखी है। टीटो की केयर लंबे समय से टाटा के कुक रहे राजन शॉ करेंगे। राजन शॉ का भी वसीयत में हिस्सा है। इसके अलावा पिछले 30 सालों से रतन टाटा के साथ रहे बटलर और सुब्बैया का भी जिक्र है। ये दोनों रतन टाटा के बेहद करीब माने जाते थे।

ये खबर भी पढ़ें: सावधान: कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाइयां, क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल, विटामिन और एसिडिटी की भी गोली, देखें लिस्ट

नोएल टाटा बने प्रमुख

[caption id="attachment_687510" align="alignnone" width="451"]noel tata नोएल टाटा[/caption]

रतन टाटा के निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का प्रमुख बनाया गया है। वे टाटा संस की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक हैं। रतन टाटा के निधन के बाद समूह कंपनी के बोर्ड में नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है। ये जो टाटा ट्रस्ट्स की अध्यक्षता भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article