Rashmika Mandanna: ''नेशनल क्रश'' ने इंस्टाग्राम पर पार किए 25 M फॉलोवर्स, यूं मनाया जश्न

Rashmika Mandanna: ''नेशनल क्रश'' ने इंस्टाग्राम पर पार किए 25 M फॉलोवर्स, यूं मनाया जश्न Rashmika Mandanna: 'National Crush' crosses 25M followers on Instagram, celebrates like this

Rashmika Mandanna: ''नेशनल क्रश'' ने इंस्टाग्राम पर पार किए 25 M फॉलोवर्स, यूं मनाया जश्न

मुंबई। 'नेशनल क्रश' यानि दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के इंस्टाग्राम पर बुधवार को फॉलोअर की संख्या ढाई करोड़ से अधिक हो गई। मंदाना ने कहा कि वह प्रसंशकों से मिले इस प्यार से अभिभूत है। मंदाना ने हाल में तेलुगु फिल्म ‘‘पुष्पा : द राईज’’ में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट किया जिसमें वह इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केक काटती नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के नीचे लिखा, ‘‘मैं भूल जाऊं उससे पहले ढाई करोड़ लोगों का परिवार, अब दो करोड़ 58 लाख लोगों का परिवार... हमने इसका जश्न मनाया। मैं आपसे प्यार करती हूं।’’

25 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को साझा किया और लिखा, ‘‘मैं आपके प्यार का जश्न हर दिन मनाती हूं, लेकिन आज खास दिन है।’’ मंदाना ने कन्नड़ फिल्म ‘‘अंजनी पुत्र’’ और तेलुगु फिल्म ‘‘गीत गोविंदम’’ में अभिनय से शोहरत पाई है। वह जल्द ही ‘‘मिशन मजनूं’’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे। फिल्म अगले वर्ष मई में रिलीज होगी। वह अमिताभ बच्चन के साथ हिंदी फिल्म ‘‘गुडबाई’’ में भी नजर आएंगी।

यूं मनाया जश्न

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article