Mumbai में Chhaava के प्रमोशन के लिए पहंचे Rashmika और Vicku Kaushal, देखें Video
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल…फिल्म छावा में जल्द ही नजर आने वाले हैं…ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है…
विक्की कौशल की फिल्म छावा पर हर किसी की नजर है…फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है…फिल्म की स्टार कास्ट लगातार फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है…इसी बीच रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे हैं…इस बीच विक्की कौशल ने कहा कि वे इस बार महारानी को लेकर आए हैं…