Mangal Gochar 2026: उच्च के हो रहे हैं मंगल, तुला, मिथुन, कुंभ के ​लिए अच्छे नहीं संकेत, 23 फरवरी तक क्यों रहना है सतर्क

mangal gochar 2026

Mangal Gochar Makar 2026: लाल रक्त प्रधान ग्रह मंगल 14 जनवरी को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। इस बार मंगल का गोचर खास रहने वाला है क्योंकि यहां मंगल अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल का गोचर सभी राशियों पर तो असर डालेगा ही साथ ही साथ इसका प्रभाव मौसम पर भी देखने को मिलेगा। 

कल से बन जाएगा चतुर्ग्रही योग

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार लाल ग्रह प्रधान मंगल 14 जनवरी को अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल का ये गोचर बेहद खास होगा। क्योंकि मकर राशि में बुध पहले से हैं, 14 जनवरी को मंगल के साथ सूर्य भी पहुंच जाएंगे। 

मंगल गोचर का असर कैसा होता है 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार मंगल का गोचर बेहद खास होगा। वो इसलिए क्योंकि इस वर्ष का राजा मंगल है। जो राज्य से लाभ दिलाता है। ऐसे में व्यक्ति के यदि सरकारी काम अटके हैं तो उन्हें राज्य से लाभ मिलता है। इसके अलावा मंगल भूमि का कारक हैं। ऐसे में मंगल कुछ जातकों को भूमि लाभ करा सकते हैं। यानी आप नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। मंगल औषधी प्रधान ग्रह होने के कारण औषधियों के दाम बढ़ सकते हैं। 

बदलेगा मौसम

मंगल को लेकर ज्योतिष में एक कहावत है चलत अंगार के वृष्टि कारक: यानी जब भी मौसम ​बदलता है तो मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में 14 जनवरी से मौसम बदलेगा। 

मंगल की राशियां 

ज्योतिष में मंगल ग्रह का स्वामी मेष और वृश्चिक होते हैं ऐसे में इन जातकों के जीवन में मंगल का गोचर लाभ दिलाएगा। तो वहीं जिन जातकों की राशि मकर है उन्हें भी लाभ के योग बनेंगे। यानी मंगल का राशि परिवर्तन मेष, वृश्चिक, मकर के लिए खास होगा। तो वहीं तुला, मिथुन और कुंभ को इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। चूंकि कर्क मंगल की नीच राशि है ऐसे में इन्हें भी सतर्क रहना होगा। बाकी के लिए फल सामान्य रहेगा। 

मंगल गोचर से क्या दुष्परिणाम होते हैं

मंगल को भूमि पुत्र ग्रह माना जाता है। ऐसे में मंगल गोचर के अशुभ प्रभाव में लोगों के साथ वाहन दुर्घटना के योग बनते हैं। जिससे लोगों को सतर्क रहना चाहिए। इसके अलावा उन्हें रक्त विकार भी परेशान करने लगते हैं। 

मंगल को मजबूत करने के उपाय क्या हैं

अगर आपकी कुंडली में मंगल नीच राशि मकर में बैठे हैं या कमजोर हैं तो इन्हें हनुमानजी की उपासना करने से लाभ होगा। साथ ही इन लोगों को लाल चीजों में तांबा, सेब, अनार आदि का दान करना चाहिए। 

मंगल गोचर किसे होगा चौथा, आठवां, बारहवां

हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगल का गोचर तुला राशि के लिए चौथा, मिथुन राशि के लिए आठवां और कुंभ राशि के लिए बारहवां रहेगा। ऐसे में इन तीन जातकों को सतर्क रहना होगा। 

कमजोर मंगल के लक्षण 

राज्य से सर्विस क्षेत्र में प्रमोशन, बीपी की समस्या, दुर्घटना से कष्ट के योग बनते हैं। 

मंगल लाल वस्तुओं के दान, तांबा का दान करो। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article