Aamir Khan: आमिर खान की हैप्पी पटेल में लीड रोल निभाएंगी ये फेमस रैपर! 9 साल बाद वापसी कर रहे इमरान खान

Aamir Khan: एक्टर आमिर खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' से एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। उनके साथ इमरान खान भी नजर आएंगे।

aamir imran

Aamir Khan: एक्टर आमिर खान फिल्म 'हैप्पी पटेल' से एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। वे 'हैप्पी पटेल' में डॉन का किरदार निभाने वाले हैं। वहीं, उनके भांजे और एक्टर इमरान खान 9 साल बाद किसी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हैप्पी पटेल में इमरान खान भी नजर आएंगे।

क्या रहेगा आमिर का किरदार?

इस मूवी में आमिर खान 90 के दशक वाले डॉन बने हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी आज की तारीख में सेट है। आमिर का फैशन और ट्रेंड 90 के दशक से ही प्रेरित है।

aamir khan

सूत्रों के मुताबिक ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आमिर खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान खान के साथ ही वीर दास भी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों अलग-अलग गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे।

रैपर सृष्टि तावडे़ भी आएंगी नजर

srushti tawde

फिल्म 'हैप्पी पटेल' में रैपर सृष्टि तावडे़ को भी कास्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक 'मैं नहीं तो कौन वे' रैप सॉन्ग से रातों रात सेंसेशन बनीं सृष्टि तावड़े, इमरान खान के अपोजिट नजर आएंगी।

एक बार फिर टैलेंट को मौका देंगे आमिर

इस फिल्म में रिएलिटी शो के विनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी मौका दिया गया है। दरअसल, आमिर खान ने फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर्स को निर्देश दिए थे कि इस फिल्म पर वैसी प्रतिभाओं को कास्ट किया जाए, जिन्हें बड़े मंच की दरकार है। बता दें कि आमिर ने इससे पहले जायरा वसीम को भी 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में मौका दिया था।

कैसी है फिल्म की कहानी?

दानिश असलम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'हैप्पी पटेल' की कहानी में कॉमेडी नजर आएगी। इसमें तीनों के किरदार किसी खजाने जैसी चीज को खोजने के पीछे लगे रहते हैं।

mran-Khan-Aamir-Khan

सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। हालांकि, इसकी रिलीड डेट अभी तक सामने नहीं आई हैं।

आमिर ने वीर दास को किया था लॉन्च

Vir-Das

साल 2011 में अभिनय देव द्वारा निर्देशित इमरान खान अभिनीत फिल्म 'डेल्ही बेली' में वीर दास को एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में लॉन्च किया गया था।

9 साल बाद वापसी कर रहे इमरान

imran khan

इमरान खान ने अपनी आखिरी फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ साल 2015 में की थी। हालांकि वह काफी समय से वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें वह स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी जो वह चाहते थे।

ये भी पढ़ें...Kangana Ranaut Emergency: 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, ये है वजह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article