Ranji Trophy Season 2022-23: खेल के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज 13 दिसंबर से भारत की प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता का रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) का महाआगाज होने जा रहा है। जहां पर इस बार के सीजन में नए और अनुभवी क्रिकेटरों का धुआंधार प्रदर्शन रहेगा।
कैसा रहेगा इस बार का सीजन
आपको बताते चले कि, इस बार के सीजन में रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों के एलीट और प्लेट कैटेगरी में रखा गया है. एलीट कैटेगरी में 8-8 टीमों के चार ग्रुप हैं वहीं प्लेट कैटेगरी में 5 टीमों का एक ग्रुप है। बताया जा रहा है कि, इस बार के सीजन में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई सीनियर खिलाड़ी मैदान पर नजर आएगे जिसमें ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के अलावा पृथ्वी शॉ, यश धुल यशस्वी जायसवाल जैसे क्रिकेटर दिखाई देगे। माना जा रहा है कि, इस मैच में सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की तरफ से पहले दो मैचों में शिरकत करेंगे।
बीता सीजन कैसा रहा
आपको बताते चलें कि, टूर्नामेंट की गुणवत्ता पर असर न पड़े. बीते सीजन में कुछ दबंग टीमों ने कमजोर टीमों के विरुद्ध या तो पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया या फिर उन्हें भारी अंतर से शिकस्त दी. उदाहरण के लिए झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ 1008 रन बनाए थे. जबकि क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रन से हराया था. इस बार दो कैटेगरी की वजह से सभी टीमें अपनी बराबर की टीमों के साथ खेलेंगी।