Ranji Trophy Group D match : मध्य प्रदेश के एक विकेट पर 98 रन, त्रिपुरा ने बनाए 362 रन

Ranji Trophy Group D match : मध्य प्रदेश के एक विकेट पर 98 रन, त्रिपुरा ने बनाए 362 रन, 98 runs for one wicket of Madhya Pradesh, Tripura scored 362 runs

Ranji Trophy Group D match : मध्य प्रदेश के एक विकेट पर 98 रन, त्रिपुरा ने बनाए 362 रन

इंदौर। मध्य प्रदेश ने त्रिपुरा को पहली पारी में 362 रन पर समेटने के बाद शुभम शर्मा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए। त्रिपुरा ने सुबह छह विकेट पर 239 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक तीन विकेट गंवाकर 96 रन जोड़ लिए थे। फिर टीम 134.3 ओवर में 362 रन पर सिमट गई। अभिजीत सरकार के 68 गेंद में नाबाद 50 रन की बदौलत त्रिपुरा ने रन जोड़ना जारी रखा और 350 रन का स्कोर पार कर लिया।

मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल ने 64 रन देकर तीन और जी यादव ने 84 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आवेश खान को दो जबकि कुमार कार्तिकेय और मिहिर हिरवानी को एक एक विकेट मिला। जवाब में मध्य प्रदेश ने हिमांशु मंत्री (16 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिससे नौ ओवर में चाय के ब्रेक तक उसका स्कोर एक विकेट पर 28 रन था। शुभम अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे जिन्होंने अभी तक 91 गेंद की नाबाद पारी के दौरान सात चौके जड़ दिये। स्टंप तक उनके साथ दूसरे छोर पर यश दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे।

वहीं गीली आउटफील्ड के कारण चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के बीच मैच में दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका। पहले दिन छह ओवर डाले गए थे जिसमें चंडीगढ़ ने बिना विकेट गंवाए 18 रन बनाए थे। अहमदाबाद में रेलवे ने पांच बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से पहली पारी 508 रन पर समाप्त की जिसके जवाब में गुजरात ने स्टंप तक 56 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 188 रन बना लिए थे। रेलवे के लिये विवेक सिंह (97), प्रथम सिंह (96), शिवम चौधरी (83), उपेंद्र यादव (79) और युवराज सिंह (50) ने अर्धशतक बनाए, जिससे टीम पहली पारी की बढ़त हासिल करने से महज एक विकेट दूर है।

रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने 64 रन देकर चार विकेट झटके जिससे गुजरात की टीम पर 200 रन के भीतर आउट होने का खतरा मंडरा रहा है। मोहाली में खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन केवल 30 ओवर ही खेले गये जबकि पहले दिन बस एक ओवर ही डाला जा सका था। स्टंप तक विदर्भ ने पंजाब के खिलाफ दो विकेट गंवाकर 88 रन बना लिये थे। अर्थव तायडे 26 और यश राठौड़ 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article