मर्दानी 3 की घोषणा: फिल्‍म का तीसरा भाग डार्क, डेडली और ब्रूटल होगा, बहादुर पुलिस अफसर दिखेंगी रानी मुखर्जी

Bollywood Actress Rani Mukerji Mardaani 3 Movie Update; यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है। हिंदी सिनेमा की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी को दर्शकों को खूब प्‍यार मिला है।

Mardaani 3 Movie Update

Mardaani 3 Movie Update

Mardaani 3 Movie Update: यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी’ पिछले 10 सालों से दर्शकों का दिल जीत रही है। हिंदी सिनेमा की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी को दर्शकों को खूब प्‍यार मिला है। आज ‘मर्दानी 2’ की रिलीज़ एनिवर्सरी पर, यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘मर्दानी 3’ की घोषणा कर दी है। इसमें रानी मुखर्जी फिर से बहादुर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नज़र आएंगी।

रानी मुखर्जी, अपने नाम पर एकमात्र सोलो लीड ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी रखने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। इस सीरीज के तीसरे भाग की घोषणा को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3 Movie Update) की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

फिल्‍म सभी बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित

Rani Mukharji

रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। यह फिल्म (Mardaani 3 Movie Update) उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं।”

अब हमारे पास अच्‍छी कहानी है

रानी ने खुलासा किया कि ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3 Movie Update) का रोमांच पिछले सभी भागों से कई गुना ज्यादा होने  वाला है। “जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने की शुरुआत की, तो हमारी कोशिश थी कि हमें ऐसी कहानी मिले जो ‘मर्दानी फ्रेंचाइज़ी’ को अगले स्तर पर ले जाएं। अब जो कहानी हमारे पास है उसे लेकर बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी उतना ही रोमांचित होंगे।"

ये खबर भी पढ़ें: ‘पुष्‍पा 2’ एक्‍टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

मर्दानी 3 डार्क, डेडली और ब्रूटल फिल्‍म

Rani Mukharji Mardani 2

रानी ने कहा ‘मर्दानी 3’ (Mardaani 3 Movie Update) डार्क, डेडली और ब्रूटल फिल्‍म है। मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि इसे उतना ही प्यार मिलेगा, जितना अब तक मिला है।” ‘मर्दानी 3’ में यशराज फिल्म्स दो नई प्रतिभा जो कि लेखन और निर्देशन से जुड़े हैं, उन्हें इस फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दे रहा है।

इसमें ‘द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी 3’ की स्क्रिप्ट लिखी है। ‘द रेलवे मेन’ से आयुष ने स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में शानदार डेब्यू किया और उनकी तीखी और गहरी लेखन शैली को दुनियाभर में सराहा गया। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें यशराज फिल्म्स ने तैयार किया है। अभिराज ने पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘सुल्तान’, ‘गुंडे’, ‘टाइगर 3’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है। वे ‘वॉर 2’ के एसोसिएट डायरेक्टर हैं और अब उन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की कमान सौंपी है।

ये खबर भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui की 14 साल की बेटी Shora की सादगी देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप, देखें Video

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article