Rangbhari Ekadashi Varanasi: महादेव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का भव्य उत्सव, भव्य गौना बारात का हुआ आयोजन

Rangbhari Ekadashi in Varanasi: काशी विश्वनाथ महादेव के दिव्य धाम में रंगभरी एकादशी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, मंदिर न्यास की ओर से प्रत्येक परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं माता गौरा का शास्त्रोक्त विधि से पूजन अनुष्ठान किया गया।

Rangbhari Ekadashi Varanasi: महादेव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का भव्य उत्सव, भव्य गौना बारात का हुआ आयोजन

(रिपोर्ट- अभिषेक सिंह- वाराणसी)

हाइलाइट्स 

  •  महादेव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी का भव्य उत्सव
  • प्रातः काल से ही होता रहा रंगभरी एकादशी का पूजन अनुष्ठान
  • सांध्य बेला में मंदिर चौक पर बही भजन सरिता

Rangbhari Ekadashi in Varanasi: काशी विश्वनाथ महादेव के दिव्य धाम में रंगभरी एकादशी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, मंदिर न्यास की ओर से प्रत्येक परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं माता गौरा का शास्त्रोक्त विधि से पूजन अनुष्ठान किया गया। रंगभरी एकादशी उत्सव में महादेव के अनन्य भक्त काशीवासियों एवं श्रद्धालुओं ने प्रत्येक परंपरा के निर्वहन में अपनी भूमिका निभाई और समारोहपूर्वक विधि- विधान से प्रत्येक परम्परागत अनुष्ठान को संपन्न करने में मंदिर न्यास का पूर्ण सहयोग किया।

गौरा को फूलों की पंखुड़ियां, अबीर- गुलाल अर्पित

उत्सव में शामिल हुए काशीवासी एवं श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं मां गौरा को फूलों की पंखुड़ियां, अबीर- गुलाल अर्पित कर आनंदित होते रहे। फूलों से सुसज्जित रजत पालकी पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं माता गौरा की मनभावन चल रजत प्रतिमा की शोभायात्रा में शामिल होकर भक्तगण धन्य हो गए। गोधूलि बेला में मंदिर चौक से डमरू के गगनभेदी नाद और शंख की मंगल ध्वनि के बीच शास्त्री अर्चन करते हुए श्री विश्वेश्वर महादेव एवं मां गौरा की पालकी यात्रा प्रारंभ की गई।

publive-image

अबीर- गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां की वर्षा

मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं अन्य अधिकारियों ने परंपरागत पोशाक में पालकी को कंधे पर उठाकर प्रांगण भ्रमण कराया। पालकी पर शोभायमान श्री विश्वेश्वर महादेव एवं मां गौरा की प्रतिमा की अद्वितीय आभा ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। पालकी यात्रा में शामिल प्रत्येक भक्त इस क्षण को अपने हृदय में बसने के लिए आतुर रहा। हर हर महादेव के गगनचुंबी उद्घोष और बम बम भोले के अटूट जयघोष के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ती रही। उड़ते अबीर- गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां की वर्षा के बीच देवाधिदेव महादेव एवं माता गौरा की पालकी शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ महादेव के गर्भगृह पहुंची।

शोभायात्रा में प्रत्येक श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से पालकी को स्पर्श करने और देवाधिदेव महादेव एवं मां गौरा की मनमोहन छवि को हृदय में बसाने के लिए उत्साहित रहा। गर्भगृह में शोभायात्रा पहुंचने पर विधि- विधान से श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं मां गौरा की चल रजत प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया।

यह भी पढ़ें: Deputy Commissioner Suicide: नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदे GST डिप्टी कमिश्नर, गिरते ही मौत, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

प्रातः काल से ही होता रहा रंगभरी एकादशी का पूजन अनुष्ठान

प्रातः काल से ही रंगभरी एकादशी का पूजन अर्चन अनुष्ठान प्रारंभ कर दिया गया मंदिर प्रांगण में श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं मां गौरा की चल रजत प्रतिमा का विधि- विधान से शास्त्रीय अर्चन कर पूजन अनुष्ठान किया गया। मंदिर न्यास की ओर से महादेव एवं माता गौरा को वस्त्र, चंदन, भस्म, पुष्प, अबीर- गुलाल, भोग, मेवा मिष्ठान अर्पित की गई। पूजन के पश्चात रजत पालकी पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव एवं मां गौरा को मंदिर चौक लाया गया। मंदिर चौक पर महादेव एवं मां गौरा की चल रजत प्रतिमा का भक्तगण दर्शन लाभ लेकर फूलों की पंखुड़ियां, अबीर- गुलाल अर्पित करने के बाद आपस में अबीर- गुलाल लगाकर रंगोत्सव की खुशियां बांटते रहे।

publive-image

रंगभरी एकादशी उत्सव में विश्वेश्वर महादेव का प्रांगण पूरे उमंग और उत्साह से सराबोर रहा। भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु अपने आराध्य देवाधिदेव महादेव एवं माता गौरा को पूरे भाव से अपनी भक्ति अर्पित करते रहे। मंदिर न्यास की ओर से सभी काशीवासियों एवं श्रद्धालुओं का बड़े ही आदर एवं आत्मीय भाव से स्वागत किया गया। इस संपूर्ण आयोजन को लोकमानस के निकट रखते हुए परंपरागत रूप से संपन्न करने के लिए मंदिर न्यास निरंतर प्रयासरत रहा। मंदिर न्यास ने काशीवासियों से अपने आराध्या के इस विशेष पर्व में शामिल होकर परंपराओं का निर्वहन करने का निवेदन किया था, जिसे प्रत्येक काशीवासी ने सहर्ष स्वीकार कर इस उत्सव को उमंग और उत्साह से संपूर्ण कराया।

सांध्य बेला में मंदिर चौक पर बही भजन सरिता

रंगभरी एकादशी के त्रिदिवसीय उत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन सोमवार को सायंकाल मंदिर चौक के शिवार्चनाम मंच पर सुर और लाल की सरिता बही जिसमें श्रद्धालुओं ने गोते लगाए। कलाकारों ने महादेव एवं माता गौरा से संबंधित भक्ति भजनों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु इस कदर लीन हुए कि भक्ति रस में डूबकर झूमने लगे। देर शाम तक कलाकारों की प्रस्तुतियां जारी रही जिससे पूरा प्रांगण भक्ति का रसपान करता रहा।

आज से काशी में शुरू हो जाती है रंगोत्सव

फागुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि को रंगभरी एकादशी मनाया जाता है। इस दिन बाबा भोलेनाथ मां पार्वती का गौना कराकर अपने प्रिय नगर काशी आते हैं। बाबा भोले का काशी आने पर यहां के गण की ओर से उनका अबीर गुलाल गुलाब की पंखुड़ियां से स्वागत किया जाता है। जिसके साथ ही काशी में रंग खेलने की परंपरा के भी शुरुआत हो जाती है।

Kanpur News: ऑनलाइन ठगी से परेशान होकर B.Tech स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सुसाइड से पहले ट्रांसफर किए 28 हजार

Kanpur News: अगर आप ऑनलाइन गेमिंग के शौखिन है तो आप सावधान हो जाइए,कानपुर से ये खबर आपको कहीं न कहीं सतर्क करती खबर है जहां इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर मे कानपुर में एक बीटेक स्टूडेंट ने ऑनलाइन साइबर ठगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article