Randeep Hooda Wedding Date: रणदीप हुड्डा और  लिन लैशराम 29 नवंबर को करेंगे शादी, ये जगह हुई फाइनल

मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को मणिपुर के इंफाल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने शनिवार को यह घोषणा की।

Randeep Hooda Wedding Date: रणदीप हुड्डा और  लिन लैशराम 29 नवंबर को करेंगे शादी, ये जगह हुई फाइनल

मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर को मणिपुर के इंफाल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने शनिवार को यह घोषणा की। रणदीप(47) और लिन ने इंस्टाग्राम पर शादी का विवरण साझा किया गया।

लिन के होमटाउन में होगी शादी

जिसमें लिन के होमटाउन में शादी होगी और मुंबई में फिल्म जगत के दोस्तों के लिए ‘‘रिसेप्शन’’ रखा जाएगा। इस कपल ने मीडिया को दिए बयान में कहा,''महाभारत से प्रेरणा लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुर की योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी।

29 नवंबर को इंफाल में शादी

हम भी अपने परिवार और दोस्तों के आशीर्वाद से वहीं शादी कर रहे हैं।'' इन्होंने कहा,''हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है, हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी जिसके बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा। जैसा कि हम नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं। इसके लिए हम सदैव ऋणी और आभारी रहेंगे।

कपल इन फिल्मों में किया काम

''रणदीप और लिन के बीच कुछ समय से फ्रेंडशिप चल रही। लिन(37) एक मॉडल, अभिनेत्री और उद्यमी है, जिन्होंने 'मैरी कोम', 'रंगून' और हालहीं में 'जाने जान' फिल्म में काम किया है। अभिनेता ने आखिरी बार 'सार्जेंट' फिल्म में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र वीर सावरकर' है जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया है।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मचाएगा बड़ी उथल-पुथल, प्राकृतिक उत्पाद के साथ ओलावृष्टि के योग!

Gariaband News: गरियाबंद में हाथी और बाघ का आतंक, पकड़ने की कवायद तेज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Ujjain Hari Har Milan 2023: सृष्टि की सत्ता सौंपने महाकाल स्वयं पहुंचेगे श्रीहरि के द्वार, आज होगा हरिहर मिलन

अभिनेता रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम, रणदीप हुड्डा शादी तारीख, बॉलीवुड हिंदी न्यूज,  रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, Actor Randeep Hooda, Lynn Laishram, Randeep Hooda Wedding Date, Bollywood Hindi News, Randeep Hooda and Lynn Laishram

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article