Ranbir Protects Waheeda Rehman: रणबीर कपूर ने वहीदा रहमान को किया प्रोटेक्ट, पैपराज़ी पास से ले रहे थे फोटोज

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी के दौरान एक अलग ही वाकया नजर आया है जहां पर इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने पैपराजी को सतर्क किया वे इवेंट में वहीदा रहमान की टेबल तक आ गए थे।

Ranbir Protects Waheeda Rehman: रणबीर कपूर ने वहीदा रहमान को किया प्रोटेक्ट, पैपराज़ी पास से ले रहे थे फोटोज

Ranbir Protects Waheeda Rehman: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर बीते दिनों हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेरेमनी के दौरान एक अलग ही वाकया नजर आया है जहां पर इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने पैपराजी को सतर्क किया वे इवेंट में वहीदा रहमान की टेबल तक आ गए थे।

जानिए क्या हुआ वीडियो में

यहां पर कार्यक्रम के दौरान के वीडियो में देख सकते है कि, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दूसरी पंक्ति में बैठे थे। जबकि उनके सामने वाली पंक्ति में वहीदा रहमान बैठी थीं। अवार्ड्स के दौरान अचानक ही पैपराज़ी वहीदा रहमान की तस्वीर निकालने के लिए उनके टेबल के बिल्कुल नजदीक पहुंच जाते हैं। तभी टेबल खिसकने से एक्ट्रेस थोड़ा घबरा जाती हैं।

https://twitter.com/i/status/1714273023032021140

ये सब देखकर पीछे बैठे रणबीर अचानक उठते हैं और पैपराज़ी से कहते हैं कि, "प्लीज थोड़ा संभालकर तस्वीरें लीजिए..".. रणबीर साफ तौर पर थोड़े अपसेट नजर आते हैं। फोटोग्राफर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, "अरे यार धक्का मुक्की मत करो, टेबल आगे जा रहा है यार, क्या कर रहे हो आप लोग.."

वीडियो पर आए रिएक्शन

यहां पर सामने आए वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है इसमें एक ने कहा, "इसे कहते हैं परवरिश.." वहीं, दूसरे ने उनकी तुलना उनके दिवंगत पिता और अभिनेता ऋषि कपूर से करते हुए लिखा, "वह वही कर रहे हैं जो उनके पिता करते थे।" एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, "रणबीर बहुत सज्जन व्यक्ति है.."

ये भी पढ़ें

Delhi Fire: बवाना में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियां

MP Election 2023: पूर्व सांसद के बेटे सिद्धार्थ तिवारी BJP में शामिल, CM शिवराज ने दिलाई सदस्यता

Chhattisgarh News: तैयार होने के बाद एक भी दिन नहीं खुला आंगनबाड़ी केंद्र, सहायिका की मनमानी के चलते बच्चों के भविष्य हो रहा खिलवाड़

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस के ये बड़े नेता आज हो सकते हैं BJP में शामिल, टिकट न मिलने से हैं नाराज

ranbir kapoor, waheeda rehman, ranbir kapoor in national awards, ranbir kapoor protects waheeda rehman,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article