मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-एक्ट्रेसेस इन दिनों जयपुर और रणथंभौर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे हैं। इन्हीं हस्तियों में कपूर और भट्ट परिवार भी रणथंभौर पहुंचा हुआ है। वहां अमन-ए-खास रिजॉर्ट में परिवार ठहरा हुआ है। खबरें आ रहीं हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जल्द ही सगाई हो सकती है, इसलिए दोनों परिवारों से अहम फैसले लेने वाले सदस्य वहां पहुंचे हुए हैं।
View this post on Instagram
मुकेश भट्ट बोले- लड़के वालों ने मना किया है
आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने अखबार को बताया कि ‘इस मसले पर मैं अभी तो कुछ नहीं कह सकता। मैं हां या न भी नहीं बोलूंगा। मेरी प्रॉब्लम यह है कि मुझसे झूठ बोला नहीं जाता। मुझे मजबूर न किया जाए झूठ बोलने को और सच बोलने पर पाबंदी लगी हुई है। यह पाबंदी अभी फिलहाल लड़के वालों की तरफ से है। अभी बोलना मुश्किल होगा। जब यह सब पक्का होगा, हम जरूर बताएंगे। हां इन दिनों मैं मुंबई में तो नहीं हूं। अभी मैं कहां हूं, वह पूछो मत।’
रणधीर कपूर ने कहा बात में कोई दम नहीं
रणधीर कपूर से जब इस बारे में निजी न्यूज चैनल द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. इस खबर में कोई दम नहीं है. अगर रणबीर और आलिया की सगाई होनेवाली होती तो मैं और परिवार के बाकी लोग भी तो वहां होते न! रणबीर, आलिया, नीतू वहां छुट्टियां मनाने और नये साल का जश्न मनाने के लिए गये हुए हैं. इसके अलावा और कोई बात नहीं है.”
करण जौहर के सुपरविजन में होगी तैयारियां
रणबीर कपूर के करीबी के मुताबिक, सगाई की खबरें तो सामने आ रही हैं। यह सभी तैयारियां करण जौहर के सुपरविजन में हो रही हैं। करण जौहर पहुंच रहे हैं, तो उनके साथ तीन-चार लोगों की टीम है। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन की टीम तीन दिन पहले से जयपुर और रणथंभौर में पहुंचे हैं।
फैमिली व फ्रैंड्स के पहुंचने से लगाए जा रहे कयास
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के भी राजस्थान आने से इन कयासों को काफी बल मिला है। वह इसलिए भी कि रणवीर सिंह आलिया के बहुत करीबी हैं। नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा भी फैमिली के साथ पहुंच चुकी हैं। हालांकि, इन सब पर नीतू कपूर, आलिया भट्ट, सोनी राजदान, रणबीर कपूर ने खबर लिखने तक पर्सनली कुछ नहीं कहा था।