Ramsar Recognition: चार और भारतीय स्थलों को मिली रामसर मान्यता, पीएम बोले- यह है गर्व की बात

Ramsar Recognition: चार और भारतीय स्थलों को मिली रामसर मान्यता, पीएम बोले- यह है गर्व की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि रामसर सूची में चार और भारतीय स्थलों को अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के रूप में जोड़ा गया है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चार भारतीय स्थलों को रामसर मान्यता मिली है। यह एक बार फिर प्राकृतिक आवासों को संरक्षित करने, वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की दिशा में काम करने और एक हरित ग्रह के निर्माण संबंधी भारत के सदियों पुराने लोकाचार को प्रकट करता है।’’

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के दो एवं गुजरात के दो यानी कुल चार और भारतीय स्थलों को ‘रामसर संधि’ के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है और देश में अब इस प्रकार के स्थलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article