हाइलाइट्स
-
पीसीसी चीफ जीतू बयान का जवाब देने सामने आए रावत
-
कहा- 30 अप्रैल को सीएम के सामने BJP की सदस्यता ली
-
रावत ने कहा- विधायकी से इस्तीफा की जानकारी सबको मिल जाएगी
Ramniwas Rawat: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले छह बार के विधायक रामनिवास रावत फिर सुर्खियों हैं।
श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत को लेकर पिछले दो दिनों से तरह तरह की चर्चाएं चल रही थीं।
कोई कह रहा था कि अभी उन्होंने बीजेपी जॉइन नहीं की है तो कोई कह रहा था कि वे कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।
इसको लेकर रामनिवास रावत ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर सभी सवालों का जवाब दिया।
जीतू और सिंघार के बचपने पर हंसी आती है- रावत
उन्होंने (Ramniwas Rawat) कहा कि 25 हजार लोगों के सामने बीजेपी की सदस्यता ली है।
उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के कर्जा चुकाने बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा कि उनके बचपने पर हंसी आती है, उन्होंने पार्टी का सत्यानाश कर दिया।
बता दें, रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टॉली के संयोजक और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने आकर पार्टी की सदस्यता ली थी।
रावत बोले- मैंने 25 हजार लोगों की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली
रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने कहा, मैंने 25 हजार लोगों की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है।
इसके लिए मैंने खुद कार्यक्रम आयोजित किया और फिर सबके सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: SC ने MP सरकार को लगाई फटकार, 10 लाख जुर्माने के साथ महिला को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश
‘मैं जब इस्तीफा दूंगा तो सबको जानकारी मिल जाएगी’
बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विधायक रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने मीडिया से कहा कि ‘मैंने जो किया सबके सामने है।
मैंने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित बड़े नेताओं को बुलाकर बीजेपी जॉइन की है।
मेरे विधानसभा से इस्तीफे की लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। मैंने जब पार्टी जॉइन की तो सबको पता लगा और जब इस्तीफा दूंगा तो सबकी जानकारी में आ जाएगा।
किसी से पूछकर मुहूर्त थोड़ी ही निकलवाऊंगा।’
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम
बता दें कि रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट वायरल हो रही है।
यही वजह है कि रावत को मीडिया के सामने आकर बीजेपी की सदस्यता लेने और विधानसभा से इस्तीफा देने के सवालों का जवाब देना पड़ा है।