राहुल गांधी के ग्वालियर-चंबल दौरे वाले दिन कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक और एमपी कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने रामनिवास रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली. चंबल की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक हैं और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. रामनिवास रावत ओबीसी वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं.