Ramnath Kovind: स्वर्ण जयंती के मौके राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

Ramnath Kovind: स्वर्ण जयंती के मौके राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित Ramnath Kovind: President will address special session of Himachal Pradesh Legislative Assembly on the occasion of Golden Jubilee

Ramnath Kovind: राष्ट्रपति करेंगे गोवा दौरा, ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ कार्यक्रम में होंगे शामिल...

शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के Ramnath Kovind एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी दी। परमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वह हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की स्वर्ण जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे विधानसभा को संबोधित करेंगे।

कोविंद राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे। तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल Ramnath Kovind कलाम और प्रणब मुखर्जी क्रमश: 2003 तथा 2013 में राज्य विधानसभा को संबोधित कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धुमल समेत पूर्व Ramnath Kovind मुख्यमंत्री समेत सभी पूर्व विधायकों को विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्य के पांच सांसद और सात पूर्व सांसद भी इसमें भाग लेंगे। परमार ने बताया कि राष्ट्रपति के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट देनी होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article