Ramna Kali Mandir: 1971 में पाकिस्तानी सेना ने नष्ट किया था मंदिर, जीर्णोद्धार के बाद राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

Ramna Kali Mandir: 1971 में पाकिस्तानी सेना ने नष्ट किया था मंदिर, जीर्णोद्धार के बाद राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

Ramna Kali Mandir

ढाका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Ramnath Kovind ने ऐतिहासिक श्री रमणा काली मंदिर Ramna Kali Mandir in Dhaka का यहां शुक्रवार को उद्घाटन किया। वर्ष 1971 में पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। कोविंद बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर ढाका आए हैं। वह 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति और प्रथम महिला सविता कोविंद ने जीर्णोद्धार किए गए मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ के तहत 1971 में पाकिस्तानी सेना ने मंदिर को पूरी तरह से तोड़ दिया था। कुछ खबरों के अनुसार, मंदिर को आग लगा दी गयी थी और इस घटना में श्रद्धालुओं तथा मंदिर में रहने वाले तमाम लोग मारे गए थे। भारत ने मंदिर के जीर्णोद्धार में मदद की। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में 10 प्रतिशत आबादी हिन्दुओं की है। देश की कुल आबादी 16.9 करोड़ है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password