Ramleela 2021: 'अयोध्या की रामलीला' में टीके की दोनों खुराक ले चुके कलाकार ही ले सकेंगे भाग...

उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली प्रसिद्ध 'अयोध्या की रामलीला' Ramleela 2021 के सभी कलाकार कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके होंगे....

Ramleela 2021: 'अयोध्या की रामलीला' में टीके की दोनों खुराक ले चुके कलाकार ही ले सकेंगे भाग...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली प्रसिद्ध 'अयोध्या की रामलीला' Ramleela 2021 के सभी कलाकार कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तिवारी ने कहा कि किसी भी कलाकार को तब तक रामलीला में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक उन्होंने कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं ली हों। पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी इस रामलीला में अंगद का किरदार निभाएंगे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने कहा कि छह अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला Ramleela 2021 का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।

उन्होंने कहा कि फिल्म एवं टीवी जगत के कई नामचीन कलाकार जैसे शक्ति कपूर, बिंदू दारा सिंह, असरानी, शाहबाज खान, अवतार गिल, राकेश बेदी समेत अन्य 'अयोध्या की रामलीला' में हिस्सा लेंगे। पश्चिमी दिल्ली के सांसद एवं रामलीला के संरक्षक प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि पिछले साल दूरदर्शन पर रामलीला Ramleela 2021 के प्रसारण को 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल और भी अधिक संख्या में दर्शक रामलीला देखेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article