Ramiz Raja: रमीज राजा की PCB चीफ पद से छुट्टी की क्या रही वजह, जानें

Ramiz Raja: रमीज राजा की PCB चीफ पद से छुट्टी की क्या रही वजह, जानें

Ramiz Raja: जहां पिछले कुछ समय से अपने बयानों से सुर्खियों में रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) के अध्यक्ष की अब छुट्टी हो चुकी है। उनकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को मंजूरी दे दी है। वह एक बार फिर से इस पद को संभालेंगे। लेकिन सवाल यह है कि अचानक ऐसा क्या हो गया जिस वजह से रमीज राजा को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

बता दें कि जब से रमीज राजा अध्यक्ष बने है पाकिस्तान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। ऐसी चर्चा है कि उनके भारत विरोधी बयानों के कारण बोर्ड को काफी नुसकान पड़ा है। हाल ही खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के सेलेक्शन की जमकर आलोचना हुई थी। वहीं हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ये सब कहीं न कहीं कारण रहे जिस वजह से रमीज राजा को अपनी कुर्सी गवांनी पड़ी।

भारत विरोधी की थी बयानबाजी

एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। तब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाएगा। लेकिन इसके बाद रमीज राजा ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान एशिया कप खेलने नहीं आती है, तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए भारत नहीं जाएगा।

बता दें कि रमीज राजा पिछले साल यानी 2021 में ही पीसीबी अध्यक्ष बने थे। तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे। इमरान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, जिन्होंने 1992 में वर्ल्ड कप भी जिताया था। इमरान ने ही रमीज को कमान सौंपी थी। वहीं बताते चलें कि नजम सेठी 2018 में पीसीबी के अध्यक्ष पद से हटे थे जब इमरान खान प्रधानमंत्री बने थे लेकिन उनके इमरान के साथ खराब संबंधों के कारण उन्हें अपने पद से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। सेठी ने 2013 और 2014 में भी पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में काम किया था

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article