Ramiz Raja Out: अब रमीज राजा नहीं होगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ! पीएम शरीफ ने इस नाम पर लगाई मुहर

Ramiz Raja Out:  अब रमीज राजा नहीं होगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ! पीएम शरीफ ने इस नाम पर लगाई मुहर

Ramiz Raja Out: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर अब रमीज राजा (Rameej Raja)  को पद से हटाया गया है जहां पर यह बड़ा फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Pakistan PM) ने लिया है। जिसके बाद अब उनके स्थान पर नजम सेठी कुर्सी का प्रभार संभालेंगे।

पूर्व पीएम इमरान खान ने बनाया था चेयरमैन

आपको बताते चलें कि, इमरान खान की पार्टी ने 2018 के आम चुनावों में अधिकांश सीटें जीतीं, तो नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी बोर्ड के संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री ही अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करता है। इसके बाद उनमें से किसी एक को 'बोर्ड ऑफ गवर्नर्स' बतौर अध्यक्ष चुनता है। रमीज राजा को 2021 में पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया।इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एक गुट ने रमीज को पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। बता दें कि, रमीज राजा का विवादो से नाता रहा है जहां पर भारतीय टीम 2023 एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस टूर्नामेंट के लिए कोई न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा। इसके बाद रमीज राजा ने अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से टीम का नाम वापस लेने की भी धमकी दी थी।

जानिए कौन है नजम सेठी

आपको बताते चले कि, वह जून 2013 से जनवरी 2014 तक, फरवरी 2014 से मई 2014, अगस्त 2017 से अगस्त 2018 तक पीसीबी के चेयरमैन थे। यह उनका चौथा कार्यकाल होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article