rameshwar sharma on digvijay:श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नहीं-रामेश्वर शर्मा

दरअसल उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता राम नाम की जगह मेरा नाम जपते हैं। उनके इस ट्वीट से एम पी की राजनीति

rameshwar sharma on digvijay:श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नहीं-रामेश्वर शर्मा

bhopal: सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं।दरअसल उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेता राम नाम की जगह मेरा नाम जपते हैं। उनके इस ट्वीट से एम पी की राजनीति पर एक बार फिर हलचल है।वहीं उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए अब बीजेपी के भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी ट्वीट किया है और लिखा है। "श्रीराम के गुणगान में राम विरोधी का नाम न आए ऐसा सम्भव नही. श्रीराम नवमी मनाने की चिट्टी लिखने पर कमलनाथ जी को "नेता प्रतिपक्ष" का पद गँवाना पड़ गया हो, वो पार्टी श्रीराम में कितना भरोसा करती है हम जानते है. हम राम नाम के सहारे थे, है, और रहेंगे…"rameshwar sharma on digvijay

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article