Ramdayal prabhakar will Join BJP: चुनावी साल में राजनीतिक फेरबदल, सेवड़ा से बीजेपी के पूर्व विधायक की घर वापसी

Ramdayal prabhakar will Join BJP: चुनावी साल में राजनीतिक फेरबदल, सेवड़ा से बीजेपी के पूर्व विधायक की घर वापसी ramdayal-prabhakar-will-join-bjp-political-reshuffle-in-election-year-former-bjp-mla-from-sewda-returns-home-pds

Ramdayal prabhakar will Join BJP: चुनावी साल में राजनीतिक फेरबदल, सेवड़ा से बीजेपी के पूर्व विधायक की घर वापसी

भोपाल। Ramdayal prabhakar will Join BJP: एमपी में चुनावी साल में राजनीति में बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। MP BREAKING एक तरफ नेताओं का दल बदल जारी है तो वहीं बीजेपी में एक अनुभवी नेता की घर वापसी हुई है। जी हां आपको बता दें सेवड़ा से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे रामदयाल प्रभाकर की घर वापसी हो गई है।

MP Weather: MP के 35 जिलों में तेज आंधी के बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, किसानों की बढ़ सकती है टेंशन

सीएम की मौजूदगी में हुए शामिल — Ramdayal prabhakar will Join BJP:
आपको बता दें 2023 के चुनाव सामने हैं। ऐसे में नेताओं की घर वापसी बीजेपी के लिए  एक बड़ा फायदा साबित हो सकती है। प्रभाकर 2018 के चुनाव में किसी बात को लेकर ये नाराज बताए जा रहे थे। जिसके बाद इन्होंने पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद कहा जा सकता है Ramdayal prabhakar will Join BJP: कि बीजेपी अपने रूठे नेताओं को घर वापसी कराने की कोशिश में लगी है।

MP DA Hike: MP के साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA

आने वाले दिनों में और भी घर वापसी दिखाई देगी। आपको बता दें रामदयाल प्रभाकर बीजेपी में विधायक रहे हैं। जो एक बार फिर बीजेपी में वापस लौट आए है। उपचुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़ी थी। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में एक बार फिर बीजेपी में वापसी की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article