साउथस्टार राम चरण के घर लाड़ली की एंट्री, झूम उठा पूरा चिरंजीवी परिवार

साउथ के मेगा स्टार रामचरण की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। चिरंजीवी परिवार के साथ साथ फैंस में भी खुशी का माहौल है।

साउथस्टार राम चरण के घर लाड़ली की एंट्री, झूम उठा पूरा चिरंजीवी परिवार

Ram Charan-Upasana: साउथ के मेगा स्टार राम चरण की पत्नी ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। स्टार के घर बेटी के आगमन से पूरा चिरंजीवी खुशी से झूम उठा है। माँ और बेटी दोनों की सेहत ठीक बताई जा रही है। गौरतलब है कि राम चरण ने जिस दिन का इतने लंबे समय से इंतेजार किया था वो दिन आ गया है। चिरंजीवी परिवार के साथ साथ फैंस में भी खुशी का माहौल है। बिटिया रानी के आगमन से पूरे परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है।

हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में हुआ बेटी का जन्म

साउथ के सुपर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया है। गौरतलब है कि राम चरण और उपासना अपनी शादी के पूरे ग्यारह  साल बाद माता-पिता बने हैं। खबरों की मानें तो माँ और बेटी के स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। मेगा स्टार चिरंजीवी और उनकी पत्नी दोनों परिवार मे आने वाले नए सदस्य का स्वागत कर खुशी से झूम उठे है।

रामचरण और उपासना ने की थी घोषणा

पिछले साल दिसंबर में ही राम चरण और उपासना ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस के बीच भी बहुत खुशी देखने को मिली थी। बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान ही राम चरण और उपासना ने कई देशों की यात्रा भी की थी।

रामचरण को अस्पताल जाते देखा गया था

बीते दिनों राम चरण और उपासना को अस्पताल जाते देखा गया था। दोनों को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल मे स्पॉट किया गया था। उपासन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने प्यारी बिटिया को जन्म दिया है। इस खबर के आने के बाद से ही फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है। स्टार के फैंस कपल को बच्ची के जन्म पर बधाइयाँ दे रहे हैं।

चारों तरफ है हर्षोल्लास का माहौल

साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी के बेटी के जन्म देने के बाद से चारों ओर से बधाइयाँ मिल रही हैं। चिरंजीवी परिवार के साथ-साथ फैंस के बीच भी खुशी का माहौल देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ स्टार के घर आयी नई सदस्य की चर्चाएं हो रही है.

(Story by Akash Upadhyay)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article