बुदनी उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भरा पर्चा, नामांकन रैली में शामिल हुए सीएम मोहन, शिवराज और वीडी शर्मा

Budni By Election: बुदनी उपचुनाव में बीजेपी की ओर से रमाकांत भार्गव मैदान में होंगे। उन्होंने आज पर्चा भरा।

Ramakant Bhargava filed nomination for Budni by election hindi news

Budni By Election: बुदनी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन और रोड शो हुआ जिसमें सीएम मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए। रोड शो के लिए मुंबई से 50 मेंबर की ढोल पार्टी बुलाई गई थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849751843896979470

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा ?

[caption id="attachment_687439" align="alignnone" width="548"]cm mohan budni सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सीएम मोहन यादव[/caption]

बुदनी में बीजेपी की सभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हिमालय से जैसे गंगा निकलती हैं, ऐसे ही बुदनी से भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा निकल रही है। वहीं दूसरी तरफ विजयपुर में कांग्रेस की सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि वो उपचुनाव 50 करोड़ रुपए में लड़ रही है। हर वोट 5-5 हजार रुपए में खरीदना चाहती है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने क्या कहा ?

दशहरा मैदान में सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुदनी एक परिवार है। ऐसा परिवार है जो स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और करुणा से भरा हुआ है। बुदनी मेरी जन्मभूमि है, मेरी कर्मभूमि है। बुदनी की इस वंदनीय और अभिनंदनीय धरा को बारंबार प्रणाम है।

[caption id="attachment_687441" align="alignnone" width="558"]budni sabha सभा में सीएम मोहन और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का स्वागत[/caption]

आंधी नहीं तूफान है...

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सभा में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से ताली बजाकर उनका स्वागत किया। पंडाल में आंधी नहीं तूफान है, शिवराज सिंह चौहान है के नारे लगाए। शिवराज ने सभी का आभार जताकर उन्हें नमस्कार किया। सभा के बाद रैली SDM कार्यालय पहुंची जहां रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1849796553742913624

विरोध करने वाले पूर्व विधायक भी मंच पर दिखे

[caption id="attachment_687437" align="alignnone" width="477"]by election मंच पर नजर आए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत[/caption]

बीजेपी प्रत्याशी के रूप में रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत नाराज चल रहे थे। वे भी मंच पर नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना

बुदनी बीजेपी का अभेद किला

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने कहा कि चुनाव को दो पार्टी के बीच में न देखें। बुदनी के विकास के रूप में देखें। भाजपा बुदनी के विकास के लिए लड़ रही है। कांग्रेस परिवार तोड़ने काम करती है। कार्तिकेय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी विधानसभा, लोकसभा सीट बचा नहीं पाए। वो हमारी बुदनी सीट को हराने के लिए बरगलाने आए। उन लोगों को ये याद नहीं कि ये हमारी बुदनी है। जनता को पता है। बुदनी जो कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, आज वो भाजपा का अभेद किला है।

ये खबर भी पढ़ें: छतरपुर में ट्रेन हादसा: उदयपुर इंटरसिटी के एसी कोच में स्पार्किंग से लगी आग, घबराए यात्री, मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article