Swati Mishra Ram Bhajan: 'राम आएंगे' PM मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को शेयर करके कहा- मंत्रमुग्ध करने वाला है

Swati Mishra Ram Bhajan: 'राम आएंगे' PM मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को शेयर करके कहा- मंत्रमुग्ध करने वाला है।

Swati Mishra Ram Bhajan: 'राम आएंगे' PM मोदी ने स्वाति मिश्रा के भजन को शेयर करके कहा- मंत्रमुग्ध करने वाला है

Swati Mishra Ram Bhajan: पूरे देश में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है, तो वहीं प्रधानमंत्री भी इस पर अपनी प्राथमिकता दे रहे हैं।

बता दें, कि पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर के शुभारंभ से पहले राम भक्तों से अपील की थी, कि वे श्रीराम भजन हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

इसके बाद पीएम मोदी ने भी खुद स्वाति मिश्रा के भजन राम आएंगे को शेयर किया। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

इसके पहले पीएम मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में भी लोगों से राम भजन शेयर करने की बात कही थी।

मन की बात प्रोग्राम में पीएम ने की थी अपील

दरअसल, PM मोदी ने राम मंदिर के शुभारंभ से पहले राम के सभी भक्तों से अपील की थी कि वे श्रीराम भजन हैशटैग के साथ अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करें।

इसके बाद उन्होंने खुद ये भजन शेयर किया। मन की बात प्रोग्राम में उन्होंने कहा था, “मेरे मन में एक बात है, कि क्यों न हम सभी मिलकर भगवान राम से जुड़ी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैशटैग के साथ शेयर करें।

मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है, कि #SHRIRAMBHAJAN के साथ आप भजन, कविताएं, गद्य और अन्य रचनाएं अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें।”

संबंधित खबर: आज का मुद्दा: रामायण पर महाभारत, 2023 में राम किसके आएंगे काम ?

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को करने वाले हैं। उससे पहले मंदिर को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल है।

यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा

इस भजन का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा, "श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है" स्वाति मिश्रा जी बिहार के छपरा की रहने वाली हैं।

उनके इस भजन से पहले छठी मैया को लेकर गाए गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। वहीं, उनका ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है, और बहुत सारी रील्स भी देखने को मिल रही हैं।

संबंधित खबर:Mann Ki Baat: साल के आखिरी मन की बात में PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां, बताया- 2023 में देश ने क्या-क्या हासिल किया

बता दें कि स्वाति मिश्रा फिलहाल मुंबई में हैं, और वहीं पर म्यूजिक के फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं।

हालांकि इस भजन से पहले उन्हें इतनी ख्याति नहीं मिली थी, लेकिन इसके वायरल होने के बाद PM मोदी ने भी उनके भजन को शेयर करके उन्हें दिनों दिन फेमस कर दिया।

ये भी पढ़ें:

MP News: भोपाल में पुलिस चौकियों की सीमाएं फिर होगी तय, सीएम के फैसले के बाद आदेश जारी

Budh Gochar 2024: एक महीने में बड़ी उठा पटक मचाएंगे बुध, मचेगा प्रकृतिक उत्पाद

UK Virtual Rape Case: ब्रिटेन में 16 साल की लड़की से वर्चुअल गैंगरेप, मेटावर्स में लड़की के अवतार से हैवानियत की जांच पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी

CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article