Ram Setu OTT Release: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ 23 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी

Ram Setu OTT Release: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ 23 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी

मुंबई। अक्षय कुमार अभिनीत ‘राम सेतु’ 23 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर प्रसारित की जाएगी। स्ट्रीमिंग मंच प्राइम वीडियो ने बुधवार को यह घोषणा की। ‘परमाणु’ और ‘तेरे बिन लादेन’ फेम निर्देशक अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित ‘राम सेतु’ इस साल अक्टूबर में देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। इसमें जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का निर्माण प्राइम वीडियो ने अक्षय की केप ऑफ गुड फिल्म्स, लाइका प्रोडक्शंस और अबंडनशिया इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया है।

अक्षय ने एक बयान में कहा कि ‘राम सेतु’ एक ऐसी फिल्म है, जिसकी जड़ें भारतीय इतिहास में समाई हुई हैं और उन्हें खुशी है कि प्राइम वीडियो पर प्रदर्शन के साथ ही यह बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच पहुंच सकेगी। अभिनेता ने कहा, “सिनेमाघरों में प्रदर्शन के दौरान ‘राम सेतु’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और हम इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के बीच ले जाने को लेकर उत्सुक हैं।

यह एक अच्छी तरह से रिसर्च करके बनाई गई फिल्म है, जो न सिर्फ कहानी बयां करने की कला में प्रामाणिकता लाती है, बल्कि दर्शकों को अत्याधुनिक वीएफएक्स तकनीक पर आधारित दृश्यों के माध्यम से एक व्यापक अनुभव भी देती है।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article