सरयू तीरे रामजी, लिखें भाग्य का लेख..: रामनवमी पर लाखों दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी, सरयू घाट पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Ram Navami Ayodhya Saryu Ghat Diya Suryatilak 2025 Photo Gallery : रामनवमी 2025 पर अयोध्या में 2.5 लाख दीपों से सरयू घाट हुआ रोशन। रामलला का हुआ वैज्ञानिक सूर्यतिलक। देखें अयोध्या की दिव्य झलक और भक्ति से भरे दृश्य।

Ram Navami Ayodhya Saryu Ghat Diya Suryatilak 2025

Ram Navami Ayodhya Saryu Ghat Diya Suryatilak 2025

Ram Navami 2025: रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या ने भक्ति, श्रद्धा और रौशनी के संगम से एक नया इतिहास रच दिया है। रविवार को लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सरयू घाट पर 2 लाख 51 हजार दीपों का प्रकाश फैला, जिससे पूरा घाट दिव्य और भव्य दिखाई दिया।

[caption id="attachment_790879" align="alignnone" width="1083"]Ram Navami Ayodhya Saryu Ghat Diya Suryatilak 2025 (1) Ram Navami Ayodhya Saryu Ghat Diya Suryatilak 2025[/caption]

रामलला का सूर्यतिलक बना मुख्य आकर्षण

बता दें, इससे पहले सुबह 9:30 बजे रामलला का विशेष अभिषेक किया गया, जो पूरे एक घंटे चला। इसके बाद भगवान का भव्य श्रृंगार और 56 भोगों से आरती हुई। दोपहर 12 बजे, रामलला का सूर्यतिलक किया गया, जिसमें सूर्य की किरणें लगभग 4 मिनट तक भगवान के ललाट पर पड़ीं। यह प्रयोग इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा पूरी तरह वैज्ञानिक पद्धति से विकसित किया गया था।

[caption id="attachment_790475" align="alignnone" width="1060"]SURYATILAK रामलला का सूर्यतिलक[/caption]

दीयों से सजी अयोध्या, दिवाली जैसा दृश्य

रामनवमी की संध्या पर सरयू तट पर दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिला। 15 स्कूलों के बच्चों ने वालंटियर्स की भूमिका निभाई। पर्यटन विभाग के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में घाटों को दीपों से सजाया गया, जिससे श्रद्धालुओं को दीवाली का अनुभव हुआ।

[caption id="attachment_790898" align="alignnone" width="1154"]Ayodhya Saryu Ghat रामनवमी पर जगमगाई सरयूघाट[/caption]

[caption id="attachment_790893" align="alignnone" width="1045"]Ayodhya SARYU GHAT दीयों से सजी अयोध्या नगरी[/caption]

[caption id="attachment_790897" align="alignnone" width="1088"]SARYU GHAT दीयों से सजी अयोध्या[/caption]

श्रद्धा की गूंज: शंखनाद और भक्ति संगीत

पूरी अयोध्या में राम नाम की गूंज सुनाई दी। मंदिरों में शंखनाद, भजन और रामचरितमानस का पाठ हुआ। अंगद टीला पर कथा, श्रीराम चरितमानस और वाल्मीकि रामायण के पाठ आयोजित किए गए। भक्ति रस में डूबी अयोध्या की हवा ने हर भक्त को भावविभोर कर दिया।

[caption id="attachment_790905" align="alignnone" width="1057"]Ram Navami Ayodhya भक्ति रस में डूबी अयोध्या[/caption]

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने किया आयोजन

[caption id="" align="alignnone" width="1115"]'Surya Tilak' For Lord Ram's Idol At Ayodhya Temple On Ram Navami रामलला का सूर्यतिलक[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]Auodhya राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने किया आयोजन[/caption]

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 1 लाख मंत्रों के उच्चारण से हुई। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक है, बल्कि आस्था की वैज्ञानिक प्रस्तुति भी है।

ये भी पढ़ें:    Ram Navami 2025: श्रीरामलला का मस्तकाभिषेक करेंगे भगवान सूर्य, अयोध्या में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियां पूरी

ये भी पढ़ें:  अपने 30वें जन्मदिन पर Anant Ambani ने किया द्वारकाधीश को नमन, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article