Ram Mandir Nirman: अयोध्या में इस तारीख तक बन जाएगा राम मंदिर? गृह मंत्री ने किया ऐलान

Ram Mandir Nirman: अयोध्या में इस तारीख तक बन जाएगा राम मंदिर? गृह मंत्री ने किया ऐलान Ram Mandir Nirman: Will Ram temple be built in Ayodhya by this date? Home Minister announced sm

Ram Mandir Nirman: अयोध्या में इस तारीख तक बन जाएगा राम मंदिर? गृह मंत्री ने किया ऐलान

सबरूम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुये बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अगले साल एक जनवरी तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा । चुनावी राज्य त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुये शाह ने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने लंबे समय तक राम मंदिर के मुद्दे को अदालत के अधिकार क्षेत्र में रखा था, जबकि मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुये शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा सबरूम से सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा। दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में शाह ने भाजपा के रथयात्रा को हरी झंडी दिखायी। इससे पहले उन्होंने उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर में भी रथ यात्रा को हरी झंडी दिखायी थी। इन रथ यात्राओं को उद्देश्य प्रदेश में इस साल के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर के पुलवामा में हुये हादसे के दस दिन के भीतर मोदी के नेतृत्व में भारतीय सैनिक पाकिस्तान के अंदर गये और सफलता पूर्वक अभियान को अंजाम दिया ।’’ उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान मारे गए थे। भारतीय वायु सेना ने इसके बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकवादी शिविर को लक्षित हमला कर नेस्तनाबूद कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article