Ram Mandir Date: राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की फाइनल हो गई तारीख, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन

Ayodhya News: प्रभु श्री राम भगवन का भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह...

Ram Mandir Date: राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की फाइनल हो गई तारीख, तीन दिनों तक चलेगा आयोजन

Ayodhya News: प्रभु श्री राम भगवन का भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी को भी जल्द ट्रस्ट के सदस्य आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इसके लिए जनवरी की 21, 22 और 23 जनवरी की तारीखें तय की गई हैं।’’

विभिन्न राजनीतिक दलों भी होगें आमंत्रित

राय ने कहा, 'मुख्य कार्यक्रम गैर-राजनीतिक होगा और विभिन्न राजनीतिक दलों के मेहमानों को भी आमंत्रित किया जाएगा, बशर्ते वे आने का इरादा रखते हों। कार्यक्रम में कोई मंच नहीं होगा और न ही कोई सार्वजनिक बैठक आयोजित की जाएगी।'

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट इस समारोह में देश के 136 सनातन परंपराओं के 25 हजार से अधिक धर्मगुरुओं को आमंत्रित करने की योजना तैयार कर रहा है। कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने वाले संतों की सूची तैयार की जा रही है।

जल्द ही उन्हें ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। ये 25 हजार संत 10 हजार विशिष्ट अतिथियों से अलग होंगे जो राम जन्मभूमि परिसर के अंदर अभिषेक समारोह में शामिल होंगे।

भव्य आयोजन की जोरों पर चल रही है तैयारी

राय ने कहा, ''ट्रस्ट ने सभी प्रमुख संतों को अयोध्या के बड़े मठों में ठहराने की योजना बनाई है। सभी बड़े मठ और मंदिर आने वाले संतों और साधुओं को ठहरने की सुविधा देने पर सहमत हो गए हैं। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के प्रबंधन को संभालने के लिए अयोध्या के विभिन्न संतों के कई समूह बनाए जाएंगे।''

मंदिर ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, 'राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य पूरा होने वाला है। अब जनवरी महीने में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही हैं।'

ट्रस्ट की ओर से भक्तों को कराया जाएगा भोजन

ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि के अभिषेक समारोह के लिए आने वाले भक्तों को लगभग एक महीने तक मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। राय ने बताया कि जनवरी में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से एक महीने तक रोजाना 75 हजार से एक लाख भक्तों को भोजन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जानें कब से दोबारा दिखाएंगे मैदान में

Sony LIV and Windows Productions: इन तीन बंगाली ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों का होगा डिजिटल प्रीमियर, जानें ये खबर 

MP News: बागरोद मंडी में किसानों से ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, ASI सर्वे पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

MP Cheetah News: कीड़े पड़ने से हुई मादा चीता की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया बीमारी का नाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article