Ram Mandir: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरूवार को राजस्थान में एक प्रोग्राम के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का आधा काम पूरा कर लिया गया है। सीएम योगी राजस्थान में आयोजित पंचखंड के प्रोग्राम में बतौर अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री पंचखंड पीठ ने हमेशा समाज को आगे ले जाने का काम किया है।
जानिए क्या कहा सीएम योगी
बता दें कि राजस्थान के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि महात्मा रामचन्द्र वीर जी महाराज और स्वामी आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज उन लोगों में से एक थे जिन्होंने देश के लिए बिना स्वार्थ सेवा अपना अहम योगदान दिया है। श्री पंचखंड पीठ ने हमेशा समाज को आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत का सनातन धर्म हमेशा से गाय माता के प्रोटेक्शन को महत्व देती है।
वहीं राम मंदिर पर सीएम योगी ने कहा कि जिस मंदिर का सपना सभी 1949 से ही देख रहे थे, जिस वर्ष से राम मंदिर के लिए आंदोलन शुरू हुआ। उसका परिणाम यह हुआ कि आज की तारीख में राम मंदिर निर्माण का काम 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है।
बता दें कि राम मंदिर के गर्भ ग्रह के निर्माण के लिए सीएम योगी ने इसी साल आधारशिला रखी थी। वहीं जब प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था तब से मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। ऐसा माना जा रहा तय समय 2024 से पहले राम मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।