CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत

CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा। इसके लिए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने सभी से अपील की है।

CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत

CG News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में उत्साह और आनंद का माहौल छाया हुआ है।

22 जनवरी को सालों से इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर में भगवान राम के दर्शन भक्तों के लिए शुरू हो जाएंगे।

17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा प्रभातफेरी का आयोजन

इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए रायपुर (CG News) पश्चिम में 17 से 19 जनवरी तक प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए 4 जगहों पर लगेंगे LED स्क्रीन लगाए जाएंगे। साथ ही 4 मंडल प्रमुख मंदिर उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाएंगे।

सभी परिवारों को 5 दीपक जलाने और एक भगवा ध्वज लहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इसके अलावा आर्थिक विसंगति वाले परिवारों को सामाजिक सहयोग से दीप प्रज्वलित करवाए जाएंगे। इसके लिए वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने सभी से अपील की है।

संबंधित खबर: Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी

LED के माध्यम से मंदिर के उद्घाटन का होगा सीधा प्रसारण

रायपुर पश्चिम (CG News) के सभी 20 वार्डों में आने वाली 17 से लेकर 19 जनवरी तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाने वाला है।

जिसमें सभी अनुसांगिक संगठनों का भी सहयोग और सामंजस्य कर सफलता पूर्वक भजन कीर्तन सहित प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

साथ ही चारो मंडल प्रमुख अपने चारों स्थानों पर मंदिर के उद्घाटन का सीधा प्रसारण LED के माध्यम से दिखाएंगे।

ताकि क्षेत्र की जनता भी इस पुण्य पलो की साक्षी बन आनंद ले सके।

बता दें कि इस आयोजन में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के सुअवसर पर प्रत्येक सनातनी परिवार को कम से कम 5 दीपक जलाने और एक भगवा ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

जो करने में सक्षम नही होगा उसे आपसी और सामाजिक सहयोग से दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें:

BMC News: भोपाल में CS के घर की ओर की सड़क का काम अधूरा, क्यों छोड़कर भागा ठेकेदार!

Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी, पहले 3 लोगों को पीटा, फिर क्रिकेट बैट से की तोड़फोड़

CG News: छत्तीसगढ़ में यातायात विभाग के सड़क सुरक्षा माह 2024 का आगाज

Top Hindi News Today: राहुल की न्याय यात्रा अभी शुरू भी नहीं और मिलिंद के बाद असम के इस बड़े नेता ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

MP News: माउली सरकार को मिली जान से मारने की धमकी, आश्रम में मिला लेटर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article