Ram Charan-Upasana Daughter Name: सुपरस्टार ने बेटी को दिया खुबसूरत नाम, पारंपरिक परिधान में नजर आया पूरा परिवार

Ram Charan-Upasana Daughter Name: सुपरस्टार ने बेटी को दिया खुबसूरत नाम, पारंपरिक परिधान में नजर आया पूरा परिवार

Ram Charan-Upasana Daughter Name: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा के घऱ जहां पर नन्ही परी ने जन्म लिया है वहीं पर आज बिटिया का नामकरण संस्कार रखा गया है। इस मौके पर पूरे परिवार ने नन्ही परी को नाम दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया बेटी का नाम

आपको बताते चले कि, टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण और उपासना कमिनेनी ने बेटी के नाम का खुलासा किया है। जहां पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लीन कारा कोनिडेला रखा है। उपासना कमिनेनी ने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'क्लीन कारा कोनिडेला... ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। ग्रैंड पैरेंट्स को ढेर सारा प्यार।' राम चरण और उपासना कमिनेनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही लोगों का दिल जीत ले गईं। इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए राम चरण और उपासना को उनके फैंस और सितारों ने जमकर बधाई दी है। यहां देखें तस्वीरें।

https://www.instagram.com/p/CuHH_AoBKy7/

पारंपरिक परिधान में नजर आया परिवार

आपको बताते चलें, इन तस्वीरों में राम चरण की बेटी के साथ उनके दादा-दादी और नाना-नानी साथ खड़े होकर फोटो क्लिक कराते दिखे। जबकि, दूसरी एक तस्वीर में दादा-दादी और नाना-नानी के साथ खुद राम चरण और उपासना भी गोल्डन एंड व्हाइट मैचिंग की पारंपरिक ड्रेस पहने दिखे। जिसके बाद इस स्टार कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।

पढ़ें ये खबर भी-

Pineapple juice benefits : बच्चों के अच्छे स्वास्थ के लिए पिलाएं ये Juice, दूर रहेंगी बीमारियां

Pooja Hegde: टॉप एक्ट्रेसेज को ऐसे देती है टक्कर, जानें अदाकारा की खूबसूरती का राज

LCA Tejas: भारतीय वायु सेना में 1जुलाई को सात साल पूरा कर लेगा तेजस , जानें विस्तार से देशी धरती पर तेजस का पहला अभ्यास

Happy Guru Purnima 2023: गुरू पूर्णिमा पर इन संदेशों से जताएं गुरू का आभार, भेजें ये शुभकामना संदेश

Raja Bundela: ब्रिज के लिए प्रथम संरक्षक के रूप में शामिल बुंदेला, जानें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article