Rakshabandhan 2025 Free Bus Service: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, 3 दिन मुफ्त रहेगी बस यात्रा,जानें डिटेल

Rakshabandhan 2025 Free Bus Service: रक्षाबंधन 2025 पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। 8 से 10 अगस्त तक महिलाएं रोडवेज और सिटी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

_Rakshabandhan 2025 Free Bus Service CM yogi adityanath order hindi zxc

हाइलाइट्स

  • रक्षाबंधन पर महिलाओं को तीन दिन फ्री बस यात्रा
  • 8 से 10 अगस्त तक UPSRTC बसों में मुफ्त सफर
  • योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया खास तोहफा

Rakshabandhan 2025 Free Bus Service:रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की महिलाओं को एक खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि 8 अगस्त की सुबह से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगर बस सेवा (city buses) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।

यह सुविधा रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों के पास जाने और त्योहार को बिना किसी आर्थिक चिंता के मनाने के उद्देश्य से दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि किसी को भी यात्रा में कोई असुविधा न हो।

महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा के मुख्य बिंदु:

8 अगस्त सुबह से 10 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगा फ्री सफर

सभी माताओं-बहनों को यूपी रोडवेज और सिटी बसों में मिलेगा मुफ्त यात्रा का लाभ

यात्रियों की संख्या को देखते हुए बढ़ाई जाएंगी बसों की फ्रीक्वेंसी

यह सुविधा रक्षाबंधन पर महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मान का संदेश देती है

CM योगी का निर्देश: महिलाओं की सुरक्षा भी सर्वोपरि

मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में महिला सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने और बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

हर घर तिरंगा अभियान और शिक्षा व्यवस्था

सीएम ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि 9 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा और तिरंगा महोत्सव आयोजित किए जाएं। इसके साथ ही, बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों की पेयरिंग में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए।  

Lucknow School Holiday Today: लखनऊ में भारी बारिश के चलते आज 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने दिए आदेश

UP Lucknow School Holiday Today lucknow weather update heavy rain hindi zxc

राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम लखनऊ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article