बुरहानपुर। जिले में 60 महिलाएं केले के रेशे से राखी बना रही है। रक्षाबंधन में भाइयों की कलाई पर ईको फ्रेंडली राखी बंधेगी जिसके लिए अब महिलाओं ने राखी बनाना शुरू कर दिया है। महिलाओं की इस राखी की डिमांड आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी जा रही है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य
महिलाएं राखी बनाकर 100 से 200 रोजगार कमा रही है। महिलाओं ने आजीविका मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब राखी बनाने का काम शुरू किया है। जिससे आसपास के करीब 50 गांवों में महिलाओं की राखी की डिमांड है। मीना ने बताया कि आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। जिस प्रशिक्षण के माध्यम से अब हम आत्मनिर्भर बन गए हैं।
MP में बंधेगी 1000 फीट लंबी राखी
इस बार रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश में एक हजार फीट लंबी राखी बांधी जाएगी। इसमें सबसे बड़े फूल का आकार 25 फीट है। भिंड जिले के मेहगांव में यह राखी तैयार की जा रही है। आयोजकों का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी राखी होगी। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी।
दिल्ली-ग्वालियर के कारीगर बना रहे राखी
दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से इसे बनाने में जुटे हैं यह राखी प्लायवुड के ऊपर फोम लगाकर तैयार की जा रही है। फोम को कलर करके उस पर मोती, सितारे व अन्य सामग्री से राखी को डिजाइन कर लुक दिया जाएगाराखी का धागा साफा को गूंथकर तैयार किया जा रहा है। धागे की लंबाई कई फीट रहेगी। इसका अंतिम छोर इतना पतला होगा कि जिसे कलाई पर बांधा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
रक्षाबंधन 2023, मप्र न्यूज, बुरहानपुर न्यूज, भिंड़ न्यूज, केले की राखी, 1000 फीट लंबी राखी, rakshabandhan 2023, mp news, burhanpur news, bhind news, banana rakhi, 1000 feet long rakhi