Rewa Special Train: रक्षाबंधन पर भोपाल से रीवा जाना है तो कुछ ही घंटों बाद रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Rewa Special Train: रक्षाबंधन पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भोपाल से रीवा के लिए 9 अगस्त की रात स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। मात्र एक दिन के लिए सेवा उपलब्ध।

Rewa Special Train

Rewa Special Train

Rewa Special Train: रक्षाबंधन पर भारी भीड़ को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन शनिवार, 9 अगस्त को रात 12:40 बजे रवाना होगी। रेलवे इस ट्रेन को चलाने के लिए 6 घंटे पहले फैसला लिया है।

ट्रेन संख्या 01667 ‘रक्षा बंधन एकतरफा एक्सप्रेस स्पेशल’ को भोपाल के रानी कमलापति (RKMP) स्टेशन से 9 अगस्त की रात 12:40 बजे रीवा के लिए रवाना किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए यह ट्रेन केवल एक दिन के लिए चलाई जा रही है।

यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से रवाना होकर रीवा सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे, जिसमें 12 स्लीपर, 3 जनरल और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का हॉल्ट, जानिए टाइमिंग

  • रानी कमलापति- रात 12:40 प्रस्थान
  • भोपाल- रात 1:00 आगमन, 1:05 प्रस्थान
  • बीना- तड़के 3:20 आगमन, 3:25 प्रस्थान
  • सागर- सुबह 4:35 आगमन, 4:40 प्रस्थान
  • दमोह- सुबह 5:35 आगमन, 5:40 प्रस्थान
  • कटनी मुरवारा- सुबह 7:05 आगमन, 7:15 प्रस्थान
  • मैहर - सुबह 8:35 आगमन, 8:37 प्रस्थान
  • सतना - सुबह 9:10 आगमन, 9:15 प्रस्थान
  • रीवा - सुबह 10:50 बजे आगमन

जानें, टिकट कहां से लें या बुक करें

भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता नवल अग्रवाल के मुताबिक हर साल रक्षाबंधन पर रीवा बेल्ट में यात्रियों का दबाव सबसे ज्यादा होता है। इस साल भी 8 और 9 अगस्त की सभी ट्रेनों में सीटें भर चुकी थीं। इसलिए अतिरिक्त भीड़ की क्लियरेंस के लिए एकतरफा विशेष ट्रेन चलाना जरूरी हो गया था।
उन्होंने यात्रियों से अपील की, कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठाएं और टिकट अधिकृत काउंटर या ऑनलाइन पोर्टल से ही बुक करें।

ये भी पढ़ें:  ग्वालियर अनुकंपा नियुक्ति फ्रॉड: पिता को मृत बताकर बड़े बेटे ने पाई सरकारी नौकरी, सच में निधन हुआ तो छोटे बेटे ने ली जॉब

Bhopal Traffic: रक्षाबंधन पर भोपाल के ट्रैफिक में बदलाव, पुराने शहर में इन वाहनों की नो एंट्री, यहां पार्क करें गाड़ी

Madhya Pradesh Bhopal Raksha Bandhan Traffic Restrictions Update: रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल के प्रमुख बाजारों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार, 9 अगस्त को यातायात और पार्किंग व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। पुलिस ने जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट और बैरागढ़ समेत कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रूट डायवर्जन और वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। विशेष रूप से पुराने भोपाल शहर में लोडिंग वाहनों और चार पहिया वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article