Advertisment

Raksha Bandhan Special Rakhi: शिमला की महिलाएं बना रही हैं अनोखी राखी, मिट्टी में मिलते ही बन जाएगी पौधा

गोबर से बनी राखी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह खास राखी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद अहम कदम है।

author-image
Bansal news
Raksha Bandhan Special Rakhi:  शिमला की महिलाएं बना रही हैं अनोखी राखी, मिट्टी में मिलते ही बन जाएगी पौधा

Raksha Bandhan Special Rakhi: हिंदू धर्म में भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन के त्योहार की विशेष मान्यता है। इस त्योहार में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है।

Advertisment

यूं तो भाई हर पल ही अपनी बहन की रक्षा करता है, लेकिन रक्षाबंधन के दिन बहन को भाई यह खास वादा भी देता है कि वह हमेशा अपनी बहन की सुरक्षा करेंगे।

बता दें कि इस साल रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। देश भर में राखी खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ लगी हुई है और महंगी-महंगी राखियां सुर्खियां भी बटोर रही हैं।

इस बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक ऐसी रखी है, जो न केवल भाई-बहन के रिश्ते का ध्यान रखेगी बल्कि इस राखी से पर्यावरण का भी ध्यान रखा जा सकेगा।

Advertisment

तो आइए जानते हैं इस राखी की अहमियत के बारे में:

पर्यावरण का ध्यान रखेगा यह राखी

हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण में बेहद अहम भूमिका निभा रही है। दरअसल राखी के त्योहार पर हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं यहां गोबर से बनी राखियां बना रही हैं।

गोबर से बनी राखी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह खास राखी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद अहम कदम है।

राखी मिट्टी में डालने पर उग जाएगा पौधा

हिमचाल प्रदेश की महिलावों द्वारा बनाई गई यह राखी इसलिए अहम् है क्योंकि जब यह राखी हाथ से उतारकर मिट्टी में डाली जाएगी, तब यहां इसकी जगह एक पौधा उग जाएगा।

Advertisment

दरअसल, गोबर की इस राखी में फूल के बीज डाले गए हैं, इसमें गुलाब और तुलसी के साथ अन्य कई बीज डाले गए हैं। ऐसे में जब राखी को मिट्टी में डाला जाएगा, तो यहां सुंदर फूल उग जाएगा।

publive-image

3 लाख से ज्यादा महिलाएं गोबर की राखियां बना रही हैं

हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि मिशन के तहत प्रदेश भर के 42 हजार स्वयं सहायता समूह की 3 लाख से ज्यादा महिलाएं गोबर की राखियां बना रही हैं

और प्रदेश भर में इनकी भारी डिमांड है। शिमला के टूटू में कामनापूर्ण गौशाला में भी अपने स्तर पर गोबर की राखियां बनाई जा रही हैं। इसमें भी स्वेच्छा से कई महिलाएं कम कर रही हैं। इस तरह की खास राखी की पूरे प्रदेश भर में चर्चा हो रही है।

Advertisment

इस राखी से बनाए अपने रक्षाबंधन को ख़ास

गोबर से बानी यह राखी दूसरी राखियों की तुलना में सबसे अलग है। क्योंकि इस राखी को पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

तो क्यों न इस रक्षाबंधन के मौके पर इसी राखी को भाई की कलाई पर बांधे।

ये भी पढ़ें:

SSC MTS Result 2023: एमटीएस और हवलदार पेपर 1 परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कैसे देखें रिजल्ट

Indian Navy Tradesman mate Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Chanakya Niti: सुख-दुःख के समय दूसरों से भूल के भी न करें ये बातें, जानिए चाणक्य ने क्यों कहा

Madurai Train Accident: मदुरै ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, प्राइवेट कोच में फटा था सिलेंडर

Indian Navy Tradesman mate Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Raksha Bandhan Special Rakhi, Raksha Bandhan Festival, Himachal Pradesh, Shimla, रक्षाबंधन त्योहार, Raksha Bandhan 2023

raksha bandhan 2023 रक्षाबंधन त्‍योहार raksha bandhan festival Raksha Bandhan Special Rakhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें